विवेक जोशी बने केनफील्ड छात्रावास के चीफ़ प्रीफेक्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive. com )- गत दिवस 15 फरवरी 2024 को केनफील्ड छात्रावास की 44 वी कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल एवं सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार उपस्थित रहे तथा कार्यकारिणी के सदस्य सी. पी. विवेक जोशी, डी. सी. पी. रजत गौड़, ट्रेजरार मनीष सिंह शाह, सलाहकार समिति के सदस्य अप्रतिम चौधरी, गौरव देश, मोहित गिरी, अनुशासन समिति प्रमुख दीपक कन्नौजिया, सांस्कृतिक प्रमुख मिहिर प्रकाश, एंटी-रैगिंग समिति प्रमुख दीपांशु लखचौरा, एंटी डोपिंग समिति प्रमुख विशाल सिंह कफलिया, गार्डनिंग समिति प्रमुख गौरव सिंह महरा, मैस समिति प्रमुख राहुल बिष्ट, सपोर्ट सचिव चमन तिवारी, जिम प्रभारी उमेश सिंह रावत, रीडिंग रूम प्रभारी प्रखर श्रीवास्तव, शैक्षणिक गतिविधियों के सचिव पविक शर्मा निर्वाचित हुए.

साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल एवं सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया व नियुक्त सभी पदाधिकारियों को सहृदय बधाईयाँ दी|

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने नैनीताल से किया डॉ सरस्वती खेतवाल का टिकट फाइनल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page