विशाखापट्टनम गैस हादसा, प्लांट से केमिकल गैस लीक, अब तक 11 की मौत, 1000 से अधिक बीमार मृतकों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान

Share this! (ख़बर साझा करें)

विशाखापट्टनम ( nainilive.com)- विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam) की एक फार्मा कंपनी के प्लांट में हुये गैस लीकेज हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ( Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में एडमिट पीडि़तों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया. 

उन्होंने बताया कि हादसे के कारण जान गंवाने पर लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही पीडि़तों को 10-10 लाख रुपये और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी. साथ ही पूरे मामले की 5 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी.

हादसे के बाद फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. अभी 300 से अधिक लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इसमें अधिकतर बच्चे और बुजुर्ग हैं. साथ ही पूरे घटना की जांच शुरू कर दी गई है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान के अनुसार हमें घटना की सूचना सुबह 5:30 बजे मिली.

आधे घंटे में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. आसपास के गांव से करीब 250 परिवारों को निकाला गया. साथ ही डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. कंपनी के कंपाउंड से 500 लोगों को निकाला गया. इसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है. एनडीआरएफ ( NDRF) की एक्पर्ट टीम पुणे से विशाखापट्टनम आ रही है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page