युगमंच कहानी श्रंखला में शनिवार को देखें – “क्वारंटीन”, राजेन्द्र सिंह बेदी की कहानी, विकास भट्ट की जुबानी

युगमंच कहानी श्रंखला में शनिवार को देखें - "क्वारंटीन", राजेन्द्र सिंह बेदी की कहानी, विकास भट्ट की जुबानी

युगमंच कहानी श्रंखला में शनिवार को देखें - "क्वारंटीन", राजेन्द्र सिंह बेदी की कहानी, विकास भट्ट की जुबानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )– कोरोना काल का रंगमंच नाम से युगमंच की पहल पर प्रत्येक शनिवार को सायं 7 बजे से एक नयी कहानी का आनलाइन मंचन प्रस्तुत किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज राजेन्द्र सिंह बेदी द्वारा लिखित कहानी “क्वारंटीन” का प्रस्तुतीकरण युगमंच के प्रतिभाशाली व उदीयमान कलाकार विकास भट्ट द्वारा किया जायेगा।

युगमंच के साथ पिछले एक साल में विकास भट्ट ने रंगमंचीय प्रस्तुति में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी है। खटीमा से नैनीताल आये युवा कलाकार विकास भट्ट द्वारा कहानी “क्वारंटीन” की भावपूर्ण अभिव्यक्ति की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

कार्यक्रम संयोजक जहूर आलम ने आज की कहानी के बारे में बताया कि क्वारंटीन” नाम से लिखी गयी राजेन्द्र बेदी की यह कहानी प्लेग बीमारी की भयावहता का और इससे जुड़े कई पहलुओं का बड़ा मार्मिक विवरण करती हुई, समाज को विभिन्न सन्देश देने में सक्षम है। क्वारंटीन कहानी एक डाक्टर के माध्यम से कही गयी है ,जिसमें उस महामारी की भयावहता, दहशत के बीच में अपनी सुरक्षा हेतु मास्क का प्रयोग और क्वारंटीन की मनोदशा भी व्यक्त की गयी है। साथ ही क्वारंटीन कहानी में फ्रंटलाइन वारियर्स के महान योगदान को भी रेखांकित करते हुए सभी को सकारात्मक प्रेरणा दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित


युगमंच की इस रचनात्मक पहल को मूर्त रूप देने में जहूर आलम व जितेंद्र बिष्ट के मार्गदर्शन में नवीन बेगाना, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। प्रचार प्रसार प्रभारी नवीन बेगाना ने बताया कि कहानी को युगमंच के फेसबुक पेज – “युगमंच रंगयात्रा के चार दशक” पर लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी


कहानी के निर्देशक व अभिनयकर्ता विकास भट्ट ने बताया कि 1940 में प्रकाशित कहानी “क्वारंटीन” आज के कोरोना काल को पूरी तरह प्रर्दशित करती है, इसीलिए इस कहानी का चयन काफी प्रासंगिक है। टैक्नीकल डायरैक्टर मनोज कुमार ने सभी से शनिवार सायं 7 बजे जुड़ने का आह्वान किया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page