पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा अल्मोड़ा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , अल्मोड़ा ( nainilive.com )- सूबे की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का पर्यटन हब के रूप में विकसित करने, क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने व उदयशंकर नाटय अकादमी में आर्ट गैलरी की स्थापना के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होली-डे-होम में किया गया है। कार्यशाला का आयोजन पर्यटन विभाग व एसएसजे के चित्रकला विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जिसमें देश के नामी चित्रकार प्रतिभाग कर रहे हैं।

आर्टिस्ट सिंपोजियम एवं एकेडमिक एक्सचेंज नाम से 24 अगस्त तक चलने वाली इस कार्यशाला में देश भर के विभिन्न विधाओं के चित्रकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यशाला के माध्यम से संस्कृति को साझा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

दूसरे दिन कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसएसजे विवि के कुलपति एनएस भंडारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन संस्कृति, कला के प्रचार प्रसार का सशक्त माध्यम साबित होते हैं। साथ ही देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम करते हैं। कार्यशाला के दौरान जनपद के वयोवृद्ध चित्रकार मो. सलीम को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, पर्यटन अधिकारी  राहुल चौबे, शेखर जोशी सोनू द्विवेदी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page