मौसम अपडेट: अब तूफान निसर्ग को लेकर अलर्ट , मायानगरी सतर्क
सोचने की बात आंखिर क्यों आ रहे एक के बाद एक तूफान।
न्यूज़डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- चंद रोज पहले अम्फन से बंगाल के साथ उड़ीसा में तबाही और अब तूफान निसर्ग की मार झेलने को महाराष्ट्र और गुजरात के तट तैयार। तूफानों की संख्या में इस तरह की रफ्तार पहले तो कभी नही देखी गई थी, अब इनकी संख्या में आ रही तेजी ने मौसम वैज्ञानिकों के माथे पर बल डालने के लिए मजबूर कर दिया है। मंगलवार को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में निसर्ग ने तेज हवाओं के साथ अपने आगमन के संकेत दे डाले हैं। मौसम विभाग की माने तो तूफान की रफ्तार 100 किमी से अधिक रह सकती है। अगर रफ्तार अनुमान के मुताबिक रही तो महाराष्ट्र पर कोरोना के साथ तूफान की मार का सामना करना होगा, जो वास्तव में बेहद चिंतनीय होगा। बहरहाल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने तूफान से निबटने के लिए कमर कस ली है। सामने खड़ी आपदा से निबटने के।लिए NDRF तो अपना फर्ज जी जान से निभाएगी ही, लेकिन इन सब के बीच विचारणीय प्रश्न यह है कि आखिर तूफानों की संख्या क्यों तेजी से जन्म ले रही है। इस बारे वैज्ञानिक वर्ग तो अपनी जिम्मेदारी निभा भी रहा है और मौसम में आ रहे बदलावों के इरणों के साथ चेता भी रहा है। मगर अब बारी देश को चलाने वाले जिम्मेदारों की है। जिन्हें इस दिशा में समय रहते ठोस कदम उठाने होंगे। साथ ही आमजन को भी जागरूकता के साथ पर्यावरण के प्रति सजगता का परिचय तो देना ही होगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.