मौसम अपडेट – नये साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तापमान में और गिरावट आने की संभावना
दिल्ली (nainilive.com) – उत्तर भारत के अधिकतर इलाके शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में हैं. वहीं नये साल की शुरुआत में यहां सर्दी का सितम और बढऩे की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत अभी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है और खाड़ी क्षेत्र से बहने वाली गर्म नम हवाओं के कारण लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर से दिल्ली में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट शुरू होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी शनिवार को न्यूनतम तापमान घटकर छह डिग्री सेल्सियस हो जाएगा, जबकि सोमवार 2 जनवरी को पारा चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के आसार हैं. साथ ही 1 से 4 जनवरी तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने और शीतलहर चलने के आसार हैं. दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार यहां आज अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
वहीं मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम से बहने वाली सर्द हवाओं और कोहरे से धूप की तीव्रता में कमी के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले दिनों में शीतलहर और सामान्य से कम तापमान का दौर देखने को मिला था. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई जबकि, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद मैदानी इलाके सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गिरफ्त में आ गए.
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन सुबह के समय दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में घने से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं विभाग ने एक से दो जनवरी को शीत लहर चलने व सर्द दिन रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर पश्चिम भारत में यह शीत लहर होगी, जिसका असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में देखने को मिलेगा.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.