मौसम अपडेट: उत्तरारखण्ड में प्री मानसून 19% कम बरसा
देश के अधिकांश हिस्सों में पहुँच चुका है मानसून
अब ये हफ्ता सावन के नाम रहने वाला है। मंगलवार पुरे दिन बरसा सावन और लोगों को जमकर भिगोया .
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सावन की बात ही निराली है। सावन खुशहाली का प्रतीक है तो दिलों को भी उमंगों से भर देता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए तो ये सौगात लेकर आता है। साल के चंद दिनों के लिए ये जब आता है तो अनुपम छाप छोड़कर जाता है। मंगलवार का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा।
पूरा कुमाऊं अंचल सावन की बारिश में तरबतर रहा, तो किसानों के लिए कई सारी उम्मीदें दे रहा था।, पेड़ पौंधे भी मुस्कराते हुए से प्रतीत हो रहे थे। भले ही बारिश से खुश न रहने वाले कुछ नाराज हों, लेकिन सावन के चाहने वाले बेहद खुश थे। पूरे दिन कभी तेज तो कभी हल्की रिमझिम फुहारों के साथ अपनी रौ में बरसता रहा। नदियों समेत नाले औऱ गधेरे उफान के साथ बहे तो कई सड़कें जलमग्न हो गई।
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ये पूरा सप्ताह सावन के नाम रहने वाला है, यानी पानी जमकर बरसेगा। बुधवार को शायद थोड़ा राहत दे भी दे तो उसके बाद तीन दिन सावन झूमकर बरसने वाला है। उत्तराखंड के मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि अप्रैल से जून तक 19% फीसद बारिश सामान्य से कम हुई है। मगर अब इसकी भरपाई होने की उम्मीद को नकारा नही जा सकता। मानसून देश के अधिकांश हिस्सों में पहुँच चुका है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.