साँझ की किरणें जब जमी से विदा लेती है, आसमान मे सतरंगी छटा बिखेर देती है।।
जब-जब शाम के वक्त प्रकृति के गले मे रंगबिरंगा रंगों का हार नजर आता,हर किसी के मन को ये सौंदर्य भाता।।
बबलू चंद्रा ( nainilive.com )- बुधवार शाम को सूर्यास्त के बाद आसमान मे नजर आया सात रंगों का मिलन, इंद्रधनुष का रंग। बरसात के दिनों रिमझिम फुआरो के बाद सुबह -शाम बनने वाले रेनबो नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र मनोरम मनोरा रेंज की ऊंची चोटियों की पहचान बन गए है। बारिश के बाद अक्सर हर दूजे दिन आसमान मे नजर आ ही जाते है कभी रंगों मे धुंधलापन लिए तो कभी रंगों का गहरा मिलन लिए, कभी बादलो मे मे रंगों की लकीर लिए भी नजर आते है पर हम इन रंगों को पहचान नहीं पाते हैं। अधिकतर इंद्रधनुष बारिश की फुहारों के समय ही नजर आते है, इसका वैज्ञानिक कारण ये है कि सूर्य की किरणों का प्रकाश जब बारिश की बूंदों मे पड़ता है तो पानी की सूक्ष्म बूँदों व कणों पर पड़ने वाली सूर्य किरणों का विक्षेपण हो जाता है जिससे सूर्य की रंग बिरंगी किरणें बूँदों से अपवर्तित तथा परावर्तित हो जाती है ओर हमे आसमान मे सुंदर रंगों का धनुष इंद्रधनुष नजर आता है।
इन सतरंगी रंगों से जुड़ा नाता ही हमें प्रक्रति के करीब ले जाता। प्रकृति ही है सब दिलकश रंगों की दाता इससे ही हमें निखरने संवरने का हर राज मिल पाता। प्रक्रति को गर है पढ़ना तो बादलो को पड़ेगा सुनना, बूंदो से पड़ेगा मिलना, तब जाकर मिलेगा हसीन रंगों का मिलेगा एक पन्ना जिसमे आप भी इंद्रधनुष का रंग भरना।
बुधवार शाम सूर्यास्त के बाद नैनीताल के समीप बेलुवाखान की पहाड़ियों के सामने आसमान मे बना इंद्रधनुष।।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.
Nice aapke words mai jadu hai