अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए घर घर जाकर एकत्र करेंगे धन संग्रह

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण प्रारम्भ हो रहा है, मंदिर निर्माण हेतु “श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट “के द्वारा प्रत्येक हिन्दू परिवार घर से, धन संग्रह का आह्वान किया है । निधि संग्रह समिति के कार्यकर्ता गाँवों व शहरों में प्रत्येक परिवार से संग्रह करेंगे । यह अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा। नैनीताल जिले में भी इस अभियान को लेकर श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति, जिला नैनीताल का गठन किया गया है , जिसके संरक्षक मंडल में कथावाचक पूज्य गौरांग रघु महाराज , आचार्य कैलाश सुयाल, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट , अधिवक्ता जयवर्धन कांडपाल एवं डॉ हरीश बिष्ट , ब्लॉक प्रमुख भीमताल को मनोनीत किया गया है. समिति के जिलाध्यक्ष श्री राहुल अरोड़ा , बेतालघाट , उपाध्यक्ष दिनेश सांगुड़ी ( भीमताल ) एवं नरेश सिंह नयाल ( ओखलकांडा ) को एवं मंत्री के रूप में उत्तम सिंह नयाल ( ओखलकांडा ) , सह मंत्री कुंदन चिलवाल ( रामगढ ) , अधिवक्ता संजीव मंडल ( नैनीताल ) को संयोजक , प्रकाश आर्य ( भवाली ) को सह संयोजक , सर्व प्रिय कंसल ( नैनीताल ) को कोषाध्यक्ष, अंचल पंत ( नैनीताल ) मीडिया प्रमुख , दीपक मेलकानी ( नैनीताल ) सह मीडिया प्रमुख के रूप में इस अभियान की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीँ मातृ शक्ति संयोजक के रूप में श्रीमती दीपा नयाल , उपाध्यक्ष , डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक , एवं श्रीमती आशा रानी , ब्लॉक प्रमुख धारी को सह संयोजक बनाया गया है. सक्रिय सदस्य के रूप में अधिवक्ता सुयश पंत , संजय वर्मा , अध्यक्ष नगर पालिका भवाली , हरगोविंद रावत , अखिलेश शर्मा , दिनेश , नविन भट्ट को शामिल किया गया है.

समिति की आज भीमताल में आयोजित जिला बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के नैनीताल विभाग के संयोजक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया की मंदिर निर्माण को लेकर चलने वाले इस महाअभियान में आगामी 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रत्येक परिवार से मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर धन संग्रह किया जाएगा। उन्होंने सभी से में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat ने दिए वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page