विजयादशमी के मौके पर दंडाधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे सीएम योगी
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- विजयादशमी के मौके पर यूपी के मुखिया यानी की सीएम योगी आदित्यनाथ आज दंडाधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल सीएम योगी के नेतृत्व में आज शाम विजयादशमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जबकि यह यात्रा शाम चार बजे रवाना होगी। जिसमें सीएम योगी खुली जीप में बनाए गए योगी रथ में सवार होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राज्याभिषेक के लिए भारी सुरक्षा के बीच निकलेंगे। जिसके मद्देनजर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
आपको बता दे कि चली आ रही परंपरा के मुताबिक इस साल भी विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से धूमधाम से शोभा यात्रा निकालेंगे. गोरक्षपीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ के आशीर्वाद से अपने वाहन में सवार होंगे। यहां पर योगी आदित्यनाथ भगवान महादेव की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ रामलीला में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे।