हल्द्वानी में आठवें अंतर्राष्ट्रीय दिवस को मनाया गया उत्साह के साथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- आठवें अंतर्राष्ट्रीय दिवस को बैडमिंटन हाल, मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला व ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी के साथ शहर के 162 प्रतिभागियों ने योगा का लाभ उठाया। स्टेडियम में उपस्थित प्रतिभागियों को एलईडी के माध्यम से परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से योगा का लाइव प्रसारण किया गया। मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि शरीर की अलग-अलग बीमारियों से निजात पाने के लिए या रोजाना स्वस्थ रहने के लिए योग शुरू करने से पहले कमलासन या पद्मासन को करना चाहिए। ध्यान के लिए किया जाने वाला ये योग आपके शरीर और मन को एकाग्र करता है और योग के लिए तैयार करता है।

Ad


ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी ने कहा कि बैठकर किये जाने वाले सभी आसनों को दण्डासन की स्थिति से प्रारम्भ करते हैं। दोनों पैर मिले हुए सामने सीधे रहें। कमर के दोनों ओर हाथों की हथेलियाँ भूमि पर टिकी हुई, अंगुलियाँ आगे की ओर, हाथ तथा कमर सीधी रहे। अंगुली संचालन- दोनों पैरों की अंगुलियों तथा अंगुष्ठों को आगे की ओर धीरे-धीरे बलपूर्वक दबायें। योगाचार्य डॉ संयोगिता सिंह ने योगा हेतु उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि आसन के पोज़ को शुरुआत में धीरे-धीरे करें क्योंकि आप कोई एक्सपर्ट नहीं हैं, जो एक बार में सही से कर लें। योग के लिए लचीली बॉडी की आवश्यकता नहीं है। यह पोज़ लचीलापन बढ़ाने और आपकी ताकत बढ़ाने में मदद करेंगे। योग अगर सही तरीके से किया जा रहा है तो इसका असर 4-5 दिन में दिखने लगता है। शरीर से सुस्ती गायब होना, धीरे-धीरे स्टेमिना के साथ ऊर्जा बढ़ी हुई नजर आना भी इसकी पहचान है।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक


नोडल अधिकारी डॉ योगेंद्र का मानना है कि योग आपको तन के अलावा मन की भी शांति देता है। योग के कई आसन व ध्यान आपके विचारों को नियंत्रित कर संतुलित कर देते हैं जिससे मन शांत रहने लगता है। सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है, जो हमें योग से ही मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज


इस अवसर पर बीडीसी संघ अध्यक्ष,गोपाल अधिकारी, शाखा प्रबन्धक इंडियन बैंक कमल पाण्डे, जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप मेहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. मनोज काण्डपाल, नोडल अधिकारी हल्द्वानी डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ त्रिलोक बिष्ट, डॉ शिवानी पांडेय, डॉ विजय सक्सेना, डॉ मीरा बिष्ट, डॉ रोली जोशी, डॉ. ज्योतिसिना कुन्याल, डॉ. वविता धपोला,डॉ. गुंजन राजपाल,डॉ. सर्वजीत सिंह सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की घटनाओं के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु ग्राम सभा स्तर पर वन विभाग आयोजित कर रहा खुली बैठकें
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page