बोल्डर गिरने से महिला व लड़की की बाल बाल बची जान

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जिला मुख्यालय का समीपवर्ती गांव अधौडा को नैनीताल से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायी जा रही दूसरे गांव के लिए सड़क बनाने के पहाड़ो को काटने के लिए लगाई गई जेसीबी और पोकलैंड मशीन और बरसात के चलते अधौडा के कई गावों को जोड़ने वाली सड़क जगह जगह पर ध्वस्त हो गई है। मार्ग में मलुवे के साथ बड़े बड़े बोल्डर गिर रहे है। मार्ग बंद होने के साथ ही मार्ग पर खतरा भी बढ़ गया है।

मंगलवार को दो ग्रामीण 38 वर्षीय ललिता देवी व 23 वर्षीय किरन मेहरा बोल्डर गिरने के चलते चोटिल हो गए। इलाज के लिए नगर के राजकीय चिकित्सालय बीड़ी पांडे पहुँची किरन ने बताया कि वे किसी बाजार को आ रही थी। तभी अचानक ऊपर से बोल्डर आने से वो जान बजाने भागी तो उसके पैर में काफी चोट पहुँच गयी।

ग्रामीणों का कहना है सड़क मार्ग बंद होने से दूध और सब्जी बेचकर किसी तरह अपनी आजीविका चलाने वाले क्षेत्र के लोगों को जान हथेली पर रखकर कई कई किलोमीटर तक बंद सड़को पर अपनी सब्जियां, दूध लेकर बाजार तक पहुचाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भूस्खलन वाले मार्ग से गुजरने को मजबूर है। तो वही गांव की गर्भवती महिलाओं के साथ खेतों में काम करने वाली महिलाए को भी जोखिम भरे रास्ते पार करने पड़ रहे है।

ग्राम प्रधान प्रेमा मेंहरा का कहना है गांव की पेयजल लाइन सहित नहरे भूस्खलन के चलते पूरी तरह ध्वस्त होने से ग्रामीणों पेयजल की किल्लत जूझना पड़ रहा है। उच्चधिकारियों से सड़क मार्ग दुरस्त करने के लिए कई बार शिकायत करने के बाद भी मार्ग खोलने में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page