महिला संवर्धन एवं आजीविका सुधार सतत प्रयासरत रहें – मुख्य विकास अधिकारी

महिला संवर्धन एवं आजीविका सुधार सतत प्रयासरत रहें - मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी

महिला संवर्धन एवं आजीविका सुधार सतत प्रयासरत रहें - मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भीमताल ( nainilive.com)- मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्य की समीक्षा की गई जिसमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं के अंतर्गत मनरेगा,पंचायत, स्रोत पुनर्जीवन योजना, आजीविका पैकेज योजना यन्यूट्री गार्डन योजना, एवं एन आर एल एम आदि योजनाओं , की गहन समीक्षा की गई । जनपद में संचालित विभिन्न कल्याणकरी महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जनपद की सभी विकास खंडों में महिला संवर्धन एवं आजीविका सुधार सतत प्रयासरत रहें । समूहो के वित्तीय समावेशन एवं वित्त पोषण के संबंध में किसी प्रकार की यदि कोई समस्या संज्ञान में आती है उसके 3 दिन के अंदर निराकरण के लिए संबंधित बैंकों के अधिकारियों से समन्वय कर उसका समाधान सुनिश्चित कराएं | रिजेक्ट ट्रांजैक्शन रीजेनरेशन साथी कार्य पूर्ति दर तथा अन्य मदों में 01 सप्ताह में प्रगति लाने हेतु खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया .

पंचायत विभाग के अंतर्गतआवंटित धनराशि प्रगति लाने हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग,लघु सिंचाई विभाग एवं जिला ग्राम विकास अभिकरण के कनिष्ठ अभियंताओं को योजनाओं की मां बनकर तथा तकनीकी मार्गदर्शन हेतु उत्तरदाई बनाया गया है इस हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित तकनीकी अभियंताओं का सहयोग लेकर के योजनाओं में प्रगत लाते हुए इसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे बैठक में सभी प्रतिभागी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वर्तमान पेयजल संकट को देखते हुए जल स्रोतों के पुनर्जीवन की कार्य योजना जो 20- 21 हेतु तैयार की जानी है उसकी सर्वे कर कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। आजीविका परियोजना के अंतर्गत एस0ई0सी0सी0 एवम भूमिहीन परिवारों परिवारों को प्राथमिकता देते हुये योजनाओं का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में बैठक में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी सहायक परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page