काम की खबर : इग्नू के सत्रांत परीक्षाएं 8 फरवरी 2021 से प्रारम्भ  

इग्नू की दिसंबर 2020 को होने वाली सत्रांत परीक्षा अब होंगी फ़रवरी 2021 में

इग्नू की दिसंबर 2020 को होने वाली सत्रांत परीक्षा अब होंगी फ़रवरी 2021 में

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )– इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्तविश्वविद्यालय के छात्रों के लिए टर्म-एंड दिसंबर, 2020 परीक्षा 8 फरवरी, 2021 से शुरू होने जा रही है एवं ये परीक्षाएं 13 मार्च, 2021 को संपन्न होंगी।  इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत ये परीक्षाएं 17 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएँगी। 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के चमोली में धौलीगंगा पर बना बाँध टूटा , कई मजदूरों के बहने की आशंका

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट  www.ignou.ac.in  से हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दें, भले ही उनके पास हॉल टिकट (परीक्षासूचना पर्ची) न हों, लेकिनउनके नाम उस केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद हों। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अज्ञात कारणों के चलते महिला पर्यटक होटल के कमरे में पाई गई मृत

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

छात्रों को अपनेस्वयं के और साथी छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए मास्क पहनने सहित अन्य दिशानिर्देशों का पालन करना और सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है।  छात्रों को विश्वविद्यालय / सरकार द्वारा जारी वैध पहचान पत्र या आई डी कार्ड साथ में लाना होगा। परीक्षा के दौरान। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

यह भी पढ़ें : नगरपालिका के दो पूर्व संविदा कर्मचारियों ने किया आत्मदाह का प्रयास

जो शिक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा  दी गयी परीक्षा में छूट की सुविधा नहीं लेना चाहते हैं, वे परीक्षा में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय केंद्र देहरादून या अपने अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : बीडी पांडे अस्प्ताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page