लेखिका, गायिका, कवयित्री सौम्या दुआ की पुस्तक सुफ़ियाना गीत नज़्में का हुआ विमोचन
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – एम .बी पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी के हिंदी विभाग एवं मुझे मेरा हक़ दो एक गूंज संस्था की ओर से हुए कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 11 .4.21 रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य विभूतियों ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत की जिसमे डॉ. बी.एस. बिष्ट उपाध्यक्ष राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उन्नयन समिति हल्द्वानी ,प्रोफेसर बी.आर. पंत .एम .बी पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी ,रेनू अधिकारी उपाध्यक्ष कुमाऊँ मंडल विकास निगम हल्द्वानी, बेला तोलिया अध्यक्ष जिला पंचायत हल्द्वानी ,और हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रभा पंत हल्द्वानी एवं मुझे मेरा हक दो एक गूंज संस्था की संस्थापक लेखिका गायिका कवयित्री सौम्या दुआ हल्द्वानी मुख्य भूमिका में रहे।
मुझे मेरा हक दो एक गूंज एक खामोश चीख हैं। यह संस्था उन औरतों के लिए काम कर रही हैं जिसे समाज देख नहीं पाता या देखते हुए भी अनदेखा कर देता है। समाज इसे गलत तो मानता हैं लेकिन इस लड़ाई में उन औरतों का सहयोग करने कभी खुलकर सामने नहीं आता। यह संस्था घर में रहती उन औरतों के लिए काम कर रही हैं जिनको उनके अधिकार से उनके अपने ही वंचित रखते हैं। ऐसे समाज को जागरूक करने का काम करती हैं जिनके पति के नाम पर कुछ नहीं होता लेकिन उसी घर में सालों साल रहने के बावजूद भी कभी भी बड़े अपने नाम की प्रॉपर्टी से घर से निकाल देते हैं। दूसरा उन लोगों के लिए जो अंदर ही अंदर घर में परेशान की जाती हैं। मेहनत के बाद एक औरत अपने अस्तित्व की लड़ाई किस तरह लड़ती हैं शायद यह किसी को अंदाजा भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : किराये पर ली बाइक उड़ा कर ले गए पर्यटक, बाइक दिल्ली में मिली
यह भी पढ़ें : नैनी झील का जलस्तर फिर से गिरने लगा है, बरसात ना होने की वजह से चिंताजनक बन रहा है
मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ साहित्यकार मीडिया कर्मियों ने शिरकत की जिसमें ज्योति विश्वकर्मा जो सागर मध्य प्रदेश से संस्था अध्यक्ष हैं। ऐश्वर्य दुआ दिल्ली संस्था की सलाहकार है
आशा शैली ,डॉक्टर गुंजन जोशी ,साहित्यकार मीना सडाना ,डॉ. बीना मथेला ,एम. एम. पांडे ,सुभाष वर्मा , शारदा नरूला ,किरण पंत वर्तिका , सोनू उप्रेती ,आशा बाजपेई ,रोहित केसरवानी ,भुवनेश विराट ,प्रीती जोशी ,आकांक्षा पंगरिया ,विजय कुमारी मुक्ता ,मोहन चंद्र जोशी ,मोहनदास ,राजविंदर कौर ,इंदिरा तिवारी इंदू ,पुष्पलता जोशी पुष्पांजलि ,समाज सेवी आशा शुक्ला ,और विद्या महतोलिया की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कहते हैं जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि…… यथार्थवाद में कई ऐसे छुए अनछुए पहलुओं को छुआ जिसमें लाजमी था आंखों को और मन का भीगना कई प्रश्नवाचक चिन्ह छोड़ सोचने पर विवश कर ही देता हैं……!!
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का किया चालान
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.