मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी , फिर बदलेगा मौसम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान ( Uttarakhand Weather Alert ) के मुताबिक आज मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है तथा साथ ही कुछ स्थानों में तेज ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है तथा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल यानी 24 और 25 मार्च को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इन दो दिन आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की भी संभावना है। ऐसे में दो दिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

26 और 27 मार्च को राज्य के पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page