युवा मोर्चा का रक्तदान कार्यक्रम हुवा सफलतापूर्वक संपन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सेवा ही संगठन”के तहत भाजपा मंडल नैनीताल, (युवा मोर्चा) तथा भवाली मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का उद्घाटन, आयुक्त कुमायूं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा बी डी पांडे चिकित्सालय परिसर में किया गया।
इसमें लगभग 70 युवा उत्साही कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।यद्यपि ब्लड बैंक फुल हो जाने के कारण ,केवल 25 रक्तदाता ही रक्तदान कर पाए ।शेष रक्तदान से वंचित रहे । किंतु मुख्य बात यह थी कि रक्तदान के प्रति उनका उत्साह देखने योग्य था । उनमें अपना नंबर आने की आतुरता एवं उत्सुकता देखते ही बनती थी । कार्यकर्ताओं के जोश व उत्साह के कारण रक्तदान कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मोर्चा, मंडल अध्यक्ष नैनीताल, श्री आशु उपाध्याय , युवा मोर्चा ,मंडल अध्यक्ष भवाली, रवि कुमार तआदि का विशेष योगदान रहा।

शिविर में जिला भाजयुमों उपाध्यक्ष विशाल नेगी, महामंत्री नीरज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष भवाली पुष्कर जोशी, तथा भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरिष्ठ, प्रकाश आर्य (भवाली )भी उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाने हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनीताल आनंद सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) अरविंद पडियार , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, अरुण कुमार, मंडल मंत्री ,आयुष भंडारी सभासद राहुल पुजारी सभासद भगवत रावत, कुंदन सिंह बिष्ट, उमेश गढ़िया, ,विक्की राठौर,पूर्व महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष, जीवंती भट्ट ,वर्तमान जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रगति जैन, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रेमा अधिकारी ,सभासद गजाला खान ,मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा, दीपिका बिनवाल, तथा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा भवाली ,वर्षा आर्य आदि उपस्थित थे। शिविर में भाजपा मंडल की ओर से कार्यकर्ताओं के मध्य फृटी एवं फल वितरण भी किया गया । समस्त रक्त दाताओं व रक्तदान के इच्छुक कार्यकर्ताओं, को तथा कार्यक्रम की सफलता पर सांसद अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page