आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने तहसील में दिया धरना

आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने तहसील में दिया धरना

आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने तहसील में दिया धरना

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, लालकुआं (nainilive.com )- देश में सभी सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड आवश्यक है वहीं लालकुआं क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर ना होने से स्थानीय निवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वह नये आधार कार्ड बनवाने एवं उनमें संशोधन करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : 3 दिन से खनन कारोबार बंद, सर्वर ठप होने से सरकार और वाहन स्वामियों को भारी नुकसान

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


इस मामले को लेकर आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील लालकुआं में धरना देते हुए लालकुआं समेत समीपवर्ती हल्दुचौड़, बिंदुखत्ता एवं मोटाहल्दू क्षेत्र में आधार सेंटर खोलने की मांग की।

यह भी पढ़ें : नगरपालिका 18 सितंबर को मनायेगी नैनीताल स्वच्छता दिवस

इस अवसर पर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज राय ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र ही कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर युवा कांग्रेस महामंत्री व वार्ड सभासद हेमंत पांडे ने कहा कि लालकुआं में आधार कार्ड सेंटर ना होने से स्थानीय निवासियों को बेहद परेशानी हो रही है। उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शीघ्र ही लालकुआं आदि में आधार सेंटर खोलने की मांग की है।
इस सांकेतिक धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद दानू, गौरव कोरंगा, रोहित कनवाल, राजा परिहार, मुकुल न्याल, दीपक कोरंगा आदि युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा

यह भी पढ़ें : भीमताल आईटीआई में शीघ्र प्रवेश शुरू करने की माँग, एडमिशन शुरू न होने से आये दिन दर्जनों गाँवों के छात्र-छात्राओं को मायूस लौटना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page