कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल गंभीर , सघन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में लागू होगी नई गाइडलाइन

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में लागू होगी नई गाइडलाइन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – जनपद में ग्राम स्तर तक संघन कोरोना टेस्टिंग बढाने के साथ वैक्सीनेशन कराने हेतु जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल बेहद संजीदा है ग्रामवार रोस्टर बनाकर कोविड जांच की जा रही है तथा कोरोना दवा किट वितरित किये जा रहे है। चिकित्सालयों में जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए भी श्री गर्ब्याल बेहद गम्भीर है। उन्होने कोविड संक्रमण बचाव, सहायता, परामर्श हेतु जनपद स्तर के साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड में कोरोना नियंत्रण कन्ट्रोल रूम सत्यापित किये गये है। उन्होनेे जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की जानकारी- परामर्श ब्लाक स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम से ले सकते है।


इन्सीडेन्ट कंमान्डर/मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में कोरोना नियंत्रण कक्ष संचालित किये गये है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड कोरोना नियंत्रण कक्ष विकास खण्ड भीमताल में 90275-46908, 90277-21237 इसी तरह विकास खण्ड बेतालघाट में 79069-86872, 63954-83165, विकास खण्ड धारी में 70172-61629, 82793-64325, विकास खण्ड हल्द्वानी में 73026-21598, 82658-61598, विकास खण्ड कोटाबाग में 75368-50530, 63996-02409, विकास खण्ड ओखलकाण्डा में 94107-96188, 75792-61090, विकास खण्ड रामगढ़ में 75054-13323, 75054-80393 तथा विकास खण्ड रामनगर में 75791-28572, 70605-87369 स्थापित किये गये है इन विकास खण्डों में मोबाईल सैट सक्रिय किये गए है जो 24 घन्टे कार्यरत है। कोरोना सम्बन्धित जानकारियां-परामर्श इन ब्लाक कोविड कन्ट्रोल रूम से ली जा सकती है साथ ही होम आईसोलेशन कन्ट्रोल रूम नैनीताल में दूरभाष नम्बर 05942-231178, 05942-231179, 0542-231181 तथा टोल फ्री 1077 इन पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page