अज़ब -गज़ब – आखिर क्या खास है इस केकड़े में, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
nainilive.com – कुछ समुद्री जीवों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इनके बारे में जान कर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकता. इस मौसम में खास कर जापान में कुछ खास समुद्री जीवों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. पिछले साल जापान में एक रेस्तरां के मालिक ने 22 करोड़ की एक मछली खरीदी थी. इस साल वहां एक स्नो कैब 32 लाख, 66 हजार रुपए में बिका है. हर साल सर्दियों में लगती है बोली- जापान में हर साल सर्दियों के मौसम में सी-फूड की नीलामी होती है, जिसका बड़े होटल और रेस्तरां व्यवसायियों को इंतजार रहता है. इस बार जब इस समुद्री केकड़े की बोली लगी तो जिस कीमत पर यह बिका, उसके बारे में जान कर लोग हैरान रह गए.
यह पहला स्नो केकड़ा है, जिसकी अंतिम बोली 3 मिलियन से ज्यादा लगी. यह केकड़ा डेढ़ किलो का है और इसकी लंबाई 14.6 सेंटीमीटर है. इसे ग्लिट्जी गिंजा डिस्ट्रिक्ट के एक रेस्तरां मालिक ने खरीदा है. पिछले साल हुई नीलामी में एक स्नो केकड़ा 13 लाख रुपए में बिका था. क्यों इतना महंगा बिकता है स्नो केकड़ा- स्नो केकड़ा ज्यादातर अटलांटिक महासगार में पाया जाता है. यह बहुत कम होता है और संयोग से ही मिल पाता है. इसके इतने महंगे बिकने की वजह यह बतायी गई कि इसके मांस का इस्तेमाल कुछ खास तरह के फूड में किया जाता है, जिसकी मांग धनी लोगों के बीच बहुत ज्यादा है. माना जाता है कि इसे खाने से सेक्स पावर बढ़ता है.
रेस्तरां चलाने वालों का कहना है कि इससे बने फूड की जितनी मांग है, वह कभी पूरी नहीं की जा सकती. इसके लिए लोग पहले से ही ऑर्डर बुक करने लगते हैं. पिछले साल बिकी थी 22 करोड़ की मछली- बता दें कि पिछले साल सी-फूड की नीलामी में एक रेस्तरां मालिक ने 22 करोड़ की एक मछली खरीदी थी. यह खबर वर्ल्ड मीडिया में सुर्खियों में छाई रही थी. वहीं, एक खरबूजा करीब 21 लाख रुपए में बिका था. इसे दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा बताया जाता है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.