कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा ने covid-19 के चलते शिक्षकों से ऑनलाइन पाठ्यक्रम विषयवस्तु तैयार कर पठन-पाठन का किया आग्रह

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के एस राणा द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों हेतु सर्कुलर जारी किया है। उन्होंने कहा है कि covid-19 के चलते राष्ट्र चिकित्सीय आपातकाल की स्थिति में है। इस वक्त सामाजिक दूरी बनाते हुए राष्ट्रीय लॉक डाउन के दौरान घरों में ही रहना है तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही एडवाइजरी का भी अनुपालन करना है। उन्होंने कहा कि अलबत्ता पठन-पाठन एक सतत प्रक्रिया है तथा वर्तमान परिस्थिति हमें ज्ञान अर्जन के लक्ष्य से विमुख नहीं कर सकती। ऐसे में अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए राष्ट्रीय विकास हेतु महत्तपूर्ण माध्यम बनाने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। स्वामी विवेकानंद जी का उद्धरण देते हुए कहा कि राष्ट्र का विकास उसी अनुपात में होता है जितनी शिक्षा और ज्ञान को जनमानस तक फैलाया जा सके। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विभिन्न आईसीटी उपक्रम उपलब्ध कराए है जिनकी मदद से हम अपने पसंद के विषयों की जिज्ञासा को संतप्त कर सकते हैं तथा अपने ज्ञान क्षेत्र को परिष्कृत कर सकते हैं। नियामक संस्थाओं द्वारा स्वयम, मूअक्स, ई-पाठशाला, स्वयंप्रभा, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, शोध गंगा, ई-शोधसिन्धु, विद्वान आदि के इस्तेमाल की अनुशंसा की है।

उन्होंने सभी शिक्षकों से ऑनलाइन पाठ्यक्रम विषयवस्तु तैयार करने को कहा है तथा संस्थागत छात्रों को उपलब्ध कराये जाने को निर्देशित किया। सर जे सी बोस तकनीक परिसर भीमताल के कुछ विभागों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों को विषयवस्तु उपलब्ध करने एवं छात्रों की विषय से सम्बंधित प्रश्नों के निवारण करने के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय के अन्य विभाग भी इस पहल का अनुकरण कर सकते हैं जहां छात्र संख्या को व्हाट्सएप में मैनेज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संधिकाल में हमें ऑनलाइन शिक्षा के लिए तैयार होने की आवश्यकता है, समय की मांग है कि अब हमें आभासी (वर्चुअल) कक्षाएं एव पुस्तकालय संचालित करने होंगे। कोविड-19 ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पठनपाठन करवाये जाने की आवश्यकता को उजागर किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सामुहिक रूप से कोविड 19 पर नियंत्रण कर लिया जाएगा और पुनः हम राष्ट्र उन्नति में अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों से सामाजिक दूरी और सरकारों द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का अनुपालन करने की अपेक्षा की है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page