कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस कमिश्नर सज्जनार, सोशल मीडिया में छाए
हैदराबाद ( nainilive.com)- पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद देशभर से पुलिस कमिश्रर को बधाई देने के संदेश सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. सज्जनार बहादुर पुलिस अफसर रहे हैं. हर कोई अब उनके बारे में जानना चाहता है. बता दें कि इस वक्त साइबराबाद पुलिस की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. जे. सज्जनार है.
सज्जनार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता रहा है. वो हैदराबाद और सिकंदराबाद के आउटस्कर्ट इलाके साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर हैं. सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस हैं. इससे पहले उनके नाम दो बड़े एनकाउंटर के मामले रहे हैं. एक मामला वारंगल में पुलिस कमिश्नर रहते हुए दो लड़कियों पर एसिड अटैक करने वाले तीन युवकों के एनकाउंटर का मामला था. 2008 के इस मामले में तीन युवक मारे गए थे. तब उनके ऊपर इन युवकों को रिहा करने का दवाब था. ये युवक रसूखदार परिवारों के थे.
इससे पहले दो बड़े नक्सलियों के एनकाउंटर में भी उनका नाम आया था. ये नक्सली हैदराबाद के आउटस्कर्ट में मारे गए थे. उनके नाम नसीमुद्दीन और नईम थे. तब वो आईजी स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच में थे. हैदराबाद में जैसे ही गैंगरेप में मर्डर का मामला सामने आया वो तुरंत सक्रिय हो गए. दो दिनों के भीतर चारों आरोपी पकड़े. एफआईआर दर्ज नहीं करने वाले साइबराबाद के तीन पुलिसकर्मी सज्जनार के ही आदेश पर सस्पेंड कर दिये गए.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.