जिलाधिकारी सविन बंसल ने पैदल भ्रमण कर किया नगर के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का मुआयना, निरीक्षण के दौरान जताई नाराजगी
नैनीताल (nainilive.com)- जिलाधिकारी सविन बंसल ने तयशुदा कार्यक्रम के तहत सोमवार को तल्लीताल से मल्लीताल, बीडी पाण्डे हाॅस्पिटल, चीना बाबा मन्दिर, मेट्रोपोल बोट हाउस क्लब, कैपिटल सिनेमा क्षेत्र का तक लगभग 2 घण्टे गहनता से पैदल भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान नगर सौन्दर्यकरण हेतु क्षतिग्रस्त सड़कों, म्यूरल्स स्थापना हेतु स्थानों के चिन्हीकरण, नगर पालिका लाइब्रेरी, नालों एवं शौचालयों की सफाई के साथ ही झील का भी मौका मुआयना किया। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई नावों से झील की सफाई का कार्य सही से किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, समाज सेवी राजीव लोचन शाह मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान श्री बंसल ने रोडवेज़ बस अड्डे के समीप नालें की सफाई के लिए समय से धनराशि उपलब्ध कराने के बावजूद अभी तक नाले की सफाई न होने तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई निरीक्षण के दौरान नदारद रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टी के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा 15 मार्च तक नाले की सफाई न होने पर व समय से धनराशि का उपयोग न करने पर अगले वित्तीय वर्ष में जिला योजना सिंचाई विभाग की 30 प्रतिशत धनराशि कटौती करने को भी कहा। श्री बंसल ने नाला नम्बर 23 में फैली गन्दी व मलबा न हटाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य की महत्ता के आधार पर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ 25 बार जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों कार्य शैली पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए अधीक्षण अभियंता सिचांई को कार्यालय में तलब किया।
श्री बंसल ने क्षतिग्रस्त सड़कों के निरीक्षण के दौरान सड़कों के शाॅर्ट टर्म ट्रीटमेंट के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार न करने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लोअर माल रोड पर पूर्व में क्षतिग्रस्त रोड के दोनों ओर आई दरारों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आईआईटी की सर्वे कर चुकी टीम के साथ वार्ता कर शाॅर्ट टर्म ट्रीटमेंट हेतु कार्य योजना प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते कार्य किया जा सके। इसके साथ ही श्री बंसल ने नैनी बिलियर्ड के पास रोड में आई दरार के उपचार हेतु भी कार्य योजना प्राथमिता से उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के उपचार हेतु धनराशि प्राथमिकता से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने चीना बाबा मंदिर के पास क्षतिग्रस्त रेलिंग, मेट्रोपोल के समीप क्षतिग्रस्त रोड सेफ्टी दीवार को मिटिगेशन फण्ड से तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दिए।
श्री बंसल ने चीना बाबा चैराहे पर लावारिश पड़े सामान एवं कबाड़ को मौके पर ही सीज कराया। उन्होंनें मेट्रोपोल रोड पर ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्त रेलिंग को ठीक करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए। श्री बंसल ने चीना बाबा चैराहे का सौन्दर्यकरण करने के निर्देश सचिव जिलाविकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय को दिए।
श्री बंसल ने लाईब्ररी निरीक्षण के दौरान एडीबी के अधिकारियों को लाईब्रेरी के कार्यों में तेजी लाने, लाईब्रेरी की दोनो साईडों का सौन्दर्यकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने झील किनारे लगभग 500 मीटर लम्बे पार्क क्षेत्र के सौन्दर्यकरण हेतु किये जा रहे कार्यो में भी तेजी लाने के भी निर्देश दिए। एडीबी के अभियंता एचएल शर्मा ने बताया कि लाईब्रेरी में फर्नीचर, पोलिश, पेंट, व सीलिंग का कार्य शेष है तथा पार्क के सौन्दर्यकरण के साथ ही झील के चारों ओर प्रकाश हेतु 200 पोल लगाए जायेंगे। श्री बंसल ने नगर भ्रमण कर विभिन्न स्थान चिन्हित करते हुए 25 म्यूरल्स लगाने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए।
श्री बंसल ने नगर विभिन्न शौचालयों के निरीक्षण के दौरान तल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के पास बने शौचालय को प्राधिकरण के माध्यम से हाईटेक कराने, मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के पास स्थित शौचालय को हाईटेक बनाते हुए बायो सेंसर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण को मंदिर, गुरूद्वारे एवं भोटिया मार्केट क्षेत्र की सड़क में टूटी टाईल्स के स्थान पर नई टाईल्स लगाने, कैपिटल सिनेमा के आस-पास सौन्दर्यकरण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण को दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे पालिका के अधीन शौचालयों के सौन्दर्यकरण एवं मरम्मत हेतु जिला विकास प्राधिकरण से पत्राचार करना सुनिश्चि करें ताकि शौचालयों की दशा और अधिक बेहतर बनायी जा सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने झील की सफाई का जायजा़ लिया तथा नयना देवी मंदिर के समीप झील किनारे क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण को दिए। इसके साथ ही श्री बंसल ने बीएम शाह ओपन एयर थियेटर का भी निरीक्षण किया।
नगर भ्रमण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने माल रोड पर लगे डस्टबिन बदलने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। श्री नेगी ने बताया कि पालिका के पीछे पुराने घोड़ा स्टैण्ड पर बच्चों के लिए पार्क बनाया जायेगा जिसमें मिकी माउस, झूला, आदि की व्यवस्था की जायेगी।
भ्रमण के दौरान समाज सेवी राजीव लोचन शाह, मनोज जोशी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस कुटियाल, दीपक गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़ आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.