जीएसटी में 8000 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा, आयुक्त जीएसटी देहरादून ने किया खुलासा
देहरादून ( nainilive.com)- आयुक्त जीएसटी देहरादून की 55 टीमों ने 70 व्यापार स्थलों पर सर्वेक्षण करके लगभग 8000 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है ।
विभाग को पिछले कुछ महीने से खबर मिल रही थी कि उत्तराखंड राज्य में कुछ लोगों के द्वारा जीएसटी के तहत फर्जी तरीके से पंजीकरण कराकर करोड़ों रुपए का कारोबार ईवे बिल के माध्यम से किया जा रहा है जिसके बाद गोपनीय रूप से जांच करने के बाद पाया गया कि 70 फर्मो के द्वारा राज्य के भीतर व बाहर 2 महीने में 8000 करोड रुपए के ई वे बिल बनाए गए हैं ,जिनके गहनता से जांच करने पर पता चला कि इन 70 में से 34 फर्म दिल्ली से मशीनरी और कंपाउंड दाना की खरीद के हुए बिल बना रही थी जिनका मूल्य लगभग 1200 करोड़ है उसके बाद इन फर्मों द्वारा आपस में ही खरीद बिक्री के साथ-साथ बाहर के फर्म को भी खरीद बिक्री दिखाई जा रही थी इस प्रकार देखा गया कि यह बिल की वास्तविक मूल्य तो 1200 करोड़ है जिसमें वह बिल के माध्यम से मूल्य वर्धन करते हुए धनराशि 8000 करोड रुपए तक पहुंच जाती है।
26 फर्म से चप्पल की बिक्री अन्य राज्यों आंध्र प्रदेश राजस्थान तमिलनाडु और महाराष्ट्र को दिखाई जा रही थी जबकि मौके पर कोई भी फर्म नहीं पाई गई और ना ही कोई पंजीकृत व्यक्ति जिससे पता चलता है कि इस फर्जीवाड़े के दायरे में अन्य राज्यों दिल्ली हरियाणा आंध्र प्रदेश तमिलनाडु महाराष्ट्र राजस्थान तक फैला हुआ है जिसके संबंध में अभी जांच जारी है जांच पूरी होते ही इन राज्यों को भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.