सरकारी स्कूल के बच्चे सीखेंगे कुमाऊनी भाषा , शिक्षा विभाग ने तैयार कराई हैं विशेष पुस्तकें कुमाऊनी भाषा में
नैनीताल (nainilive.com)- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा शनिवार को उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल मे कुमाऊंनी भाषा में सरकारी स्कूली बच्चों के लिए कुमाऊंनी भाषा मे तैयार की गई पुस्तकांे का विमोचन किया जायेगा। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला के मार्गदर्शन में पुस्तकों को मण्डलीय शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है।
जानकारी देते हुये सचिव मुख्यमंत्री एवं निदेशक एटीआई श्री राजीव रौतेला ने बताया कि किसी भी प्रान्त मे बोली जाने वाली बोलियों एवं भाषायें अपनापन लिये होती हैं इसी प्रकार उत्तराखण्ड की कुमाऊंनी एवं गढवाली भाषायंे हमें आध्यात्म के साथ ही आपस मे भी जोडती है। भाषायें एवं बोलियां राष्ट्रीय एकता की भी प्रतीक है। उत्तराखण्ड की भाषाओं में सहजता एवं प्राकृतिक सौन्दर्य का बोध होता है। उन्होने बताया कि बदलते दौर मे जहां इस आधुनिकतम की दौड में शामिल होने जा रहे है वहा इस उत्तराखण्ड की पारम्परिक, कुमाऊंनी, गढवाली भाषा एवं बोलियों से दूर होते जा रहे है। यहां तक कि हमारे बच्चे इन भाषाओं को बोलने मे हिचकते हैं और अपने को इन भाषाओं को बोलने मे असमर्थ भी पाते है। इन भाषाओ को लेकर आज की युवा पीढी मे अज्ञानता है।
श्री रौतेला ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की प्रेरणा से कुमाऊं मण्डल की सभी जिलोें के प्राथमिक विद्यालयों मे कुमाऊंनी भाषा मे तैयार की गई पुस्तकेें छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जायेगी ताकि बच्चो का लगाव सभी कुमाऊंनी भाषा के प्रति उत्पन्न हो सके। उन्होने बताया कि शीर्षक ‘‘धगुलि, हंसुलि, छुबकि एवं झुमकि’’ से यह कुमाऊंनी भाषा की पुस्तकेें तैयार की गई है। जिनका विमोचन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि कुमाऊं मण्डल मे लगभग 20 हजार पुस्तकें भेजी जायेंगी। प्रथम चरण में 10 हजार 500 किताबें भेजी जा रही है। यह किताबें जनपद नैनीताल के विकास खण्ड भीमताल, जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड हवालबाग, जनपद बागेश्वर के विकास खण्ड बागेश्वर, पिथौरागढ के विकास खण्ड बिण,जनपद चम्पावत के विकास खण्ड चम्पावत तथा उधमसिह नगर के विकास खण्ड रूद्रपुर के सभी सरकारी विद्यालयों मे यह पुस्तकें विमोचन के बाद उपलब्ध करा दी जायेंगी।
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/2ZpMtGg
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.