सार्वजनिक स्थानों मे एकत्र व्यक्तियोें को चिन्हित कर सैल्टर हाउसों मे ले जाना करें सुनिश्चित – सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आपातकाल घोषित है जिसके अन्तर्गत जनपद मे आईआरएस सिस्टम सक्रिय है। जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण श्री सविन बंसल ने आईआरएस के अन्तर्गत लाॅजिस्टिक सेक्शन टीम का गठन किया है। उन्होने कहा लाजिस्टिक टीम हल्द्वानी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों मे एकत्र व्यक्तियोें को चिन्हित कर सैल्टर हाउसों मे ले जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सैल्टर में यात्रियों/श्रमिकों, आवासहीनों हेतु रहने,खाने की पर्याप्त उचित व्यवस्था व स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने हल्द्वानी हेतु गठित टीम के सदस्यों को निर्देश दिये है कि वे यात्रियों, श्रमिकों को सेैल्टर तक लाने ले जाने के लिए हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा जिला पूर्ति अधिकारी भोजन व्यवस्थायंे सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने कहा कि वर्तमान मे कोरोन महामारी दौर चल रहा है इसलिए सभी व्यवस्थायें 24ग7 की तर्ज पर सुनिश्चित की जाये। लाजिस्टिक टीम में सिटी मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हल्द्वानी,एआरटीओ तथा जिला पूर्ति अधिकारी को नामित करते हुये दायित्व सौपे हंै। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि गठित लाजिस्टिक टीम अपने आवश्यकतानुसार कोई भी स्थान तथा वस्तु अधिग्रहण करने हेतु सक्षम होगी। उन्होने कहा कि यदि कोई भी कार्यो में बाधा उत्पन्न करता है अथवा सहयोग नही करता है उसके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page