होटल एवं रैस्टोरैन्ट को करें नियमित रूप से सफाई एवं विसंक्रमित- जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये जनपद के सभी होटल एवं रैस्टोरैन्ट कारोबारियों को दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होने कहा होटल एवं रैस्टोरैन्टो के दीवारों की सफाई, खाने की मेजों, बैठने के स्थान के साथ ही परिसर के समस्त फर्नीचर की सफाई एवं विसंक्रमित नियमित की जाए। श्री बंसल ने होटल एवं रैस्टोरैन्ट मे इस्तेमाल होने वाले मैन्यू कार्ड को नियमित प्रत्येक बार उपभोक्ता के इस्तेमाल के पश्चात विसंक्रमित किया जाए। उन्होने कहा होटलों में विदेशी मेहमान के सम्बन्ध मे विशेष रूप से सावधानी रखते हुये वार्तालाप करेेे तथा उसकी सूचना चिकित्सालय के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को देें। उन्होने कहा होटल एवं रैस्टोरैन्टों मेें उपभोक्ताओ को उच्च श्रेणी 60 प्रतिशत अल्कोहल के सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए और खांसी जुकाम से संक्रमित ग्राहको को खाना रैस्टोरैन्ट मे ना खाने का अनुरोध किया जाए तथा घर पर ही खाने व घर पर ही आराम करने का अनुरोध किया जाए।
श्री बंसल ने कहा होटल एवं रैस्टोरैन्टों मे कचरे की नियमित निकासी की जाए और टेबलों मे नमक, मसाले इत्यादि की नियमित सफाई व प्रत्येक बार इस्तेमाल होने के पश्चात विसंक्रमित किया जाए। उन्होने कहा होटल एव रैस्टोरैन्टों में कार्यरत स्टाफ अस्वस्थ होने की दशा में सम्बन्ष्धित को तत्काल अवकाश हेतु कार्यमुक्त किया जाए और इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को भी दी जाए। श्री बंसल ने खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मे कार्यरत सभी अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के अनुसूची -04 के भाग-02 मे उल्लेखित प्राविधानों का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page