ताड़ीखेत क्षेत्रीय युवा समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डी बी एन ए सौनी ने जीता

Share this! (ख़बर साझा करें)

संजय पांडेय, ताड़ीखेत ( nainilive.com )-

[17:22, 1/22/2020] +91 97588 24796: ताड़ीखेत क्षेत्रीय युवा समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच डी बी एन ए सौनी और सिनोड़ा इलेवन के बीच खेला गया जिसमें डी बी एन ए सौनी ने मैच जीत लिया
डी बी एन ए सौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 20 ओवर मैं 202 रन बनाये। दीपक मेहरा ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। दीपक को मैन ऑफ द मैच दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुवे सिनोड़ा ने 9 विकेट खोकर 197 रन ही बना पाई। डी बी एन ए सौनी ने टूर्नामेंट में दूसरी बार सफलता प्राप्त की । मैन ऑफ द सीरीज सिनोड़ा के सानू को जिन्होंने119 रन और 5 विकेट लिए , बेस्ट गेंदबाज ताड़ीखेत के देवेन्द्र रावत जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 9 विकेट लिए और बेस्ट बल्लेबाज डी बी एन ए सौनी के निखिल जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 135 रन बनाकर ये एवार्ड प्राप्त किया । इस आयोजन को सफल कराने में श्री दीपक जोशी, प्रहलाद खत्री, दिकपाल खाती, संजय पाण्डेय, मंजीत भगत प्रधान जी ,दीपक मावड़ी, बाल किशन,सतीश, ललित अधिकारी, अंकित नेगी,गणेश गोस्वामी, विनोद काका,प्रकाश उपहार टेंट हाउस और कमल का सहयोग मिला ।टूर्नामेंट मैं निर्णायक की भूमिका मनोज पाण्डे,चंदन नेगी और मनोज रावत द्वारा की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  अबकी बार भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में नैनीताल नगर पालिका बनेगी विकास की नयी मिसाल- चुनाव संयोजक भानु पंत

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page