दिल्ली विस चुनाव मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- दिल्ली में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020, भाजपा उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी. यह ऐलान केंद्रीय शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया है. शहरी केंद्र प्रमुख सम्मेलन में हरदीप पुरी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी और उन्हें बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जिस समय हरदीप सिंह पुरी यह एलान कर रहे थे उस समय मंच पर मनोज तिवारी और राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी मौजूद थे. इनके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की ओर से आज शास्त्री पार्क स्थित सिद्ध श्री श्याम गिरी मंदिर प्रांगण में शहरी केंद्रों के अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि 2015 से 17 तक कई कोशिशों और मीटिंग के बावजूद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अनधिकृत कॉलोनियों को पास करना तो दूर उनके नक्शे भी तैयार नहीं करा पाई. उन्होंने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों और दुखी बस्तियों में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों का भविष्य अधर में लटका रहा. तीन महीने में इस प्रक्रिया को हम पूरा कर लेंगे अब हर कॉलोनी में पक्की रजिस्ट्री और हर मकान के मालिक को मालिकाना हक होगा.

पूर्वांचल के मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं मनोज तिवारी

गायक, भोजपुरी अभिनेता व उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में रह रहे यूपी और बिहार के मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं. पूर्वांचल के मतदाता यहां पर काफी संख्या में रहते हैं. ऐसे में भाजपा को इसका लाभ मिल सकता है.

भाजपा को मिली थी करारी हार

भाजपा ने किरण बेदी को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की सीट कृष्णानगर से चुनाव लड़ाया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बेदी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने करीब दो हजार से अधिक वोटों से हराया था. बता दें कि कृष्णानगर डॉ. हर्षवर्धन की परंपरागत सीट मानी जाती है. वे यहां से कई बार विधायक भी रह चुके हैं. किरण बेदी के नेतृत्व में चुनाव लडऩे से भाजपा को कोई लाभ नहीं मिला था. पार्टी को 70 में से सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 67 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page