यूपी: टूटे शीशे पर ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर चलाई बस, वीडियो वायरल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हमीरपुर ( nainilive.com)- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रोडवेज बस के ड्राइवर का वीडियो शनिवार को वायरल हो रहा हैं. जहां एक चालक हेलमेट लगा कर रोडवेज बस चला रहा है. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस का फ्रंट शीशा टूटने के चलते बस ड्राइवर जितेंद्र ने सर्दी से बचने के लिए हेलमेट लगाकर रोडवेज बस चलाई. अब हेलमेट लगाकर बस चलाने का मामला हमीरपुर में सुर्खियां बटोर रहा है.

इस मामले में महोबा डिपो के एआरएम उमेश चन्द्र आर्या ने बताया कि हमीरपुर डिपो की यह बस हमीरपुर से कानपुर गई थी. कानपुर से महोबा जाना था तभी कानपुर के रास्ते में एक पागल महिला ने फ्रंट ग्लास में पत्थर मार दिया जिससे शीशा टूट गया. बस में सवारियां भरी हुई थीं और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई थी. जिसके चलते डिपो चालक ने सर्दी से बचने के लिए हेलमेट लगा लिया ताकि चालक को ठंडी हवा और सर्दी ना लगे.

वहीं बस चालक जितेंद्र का कहना है कि ठंड अधिक थी और बस के आगे का शीशा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से उसको हेलमेट लगाकर बस चलाना पड़ा. उधर, हेलमेट लगा कर रोडवेज बस चलाने वाले ड्राइवर की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page