लालू यादव की बहु ऐश्वर्या- व् पत्नी राबड़ी में विवाद : तीन घंटे में तीन बार फाड़ा गया आवेदन, तब दर्ज हुई एफआइआर

Share this! (ख़बर साझा करें)

पटना ( nainilive.com)- महिला थाने में रविवार 15 दिसम्बर की देर रात ऐश्वर्या राय के बयान के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पति व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव व ननद मीसा भारती के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही मारपीट व बदतमीजी के मामले में दो सुरक्षाकर्मियों को भी आरोपित बनाया गया है.  महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी जायसवाल ने राबड़ी देवी, तेजप्रताप व मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दहेज प्रताडऩा व घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

इसके पूर्व  केस दर्ज होने के संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारी बचते नजर आये. यहां तक की महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी जायसवाल आवेदन को लेकर महिला थाने पहुंची और फिर थोड़ी देर में आने की जानकारी देकर निकल गयी. इसके बाद वे वापस नहीं लौटी, लेकिन फिर बाद में फोन पर केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की. देर रात तक पूरे प्रकरण को लेकर गहमा-गहमी बनी रही. 

कराया गया उपचार

बताया जाता है कि राबड़ी देवी आवास के पास ऐश्वर्या की जानकारी पर उनके पिता चंद्रिका राय व मां पूनम देवी भी पहुंच गयी. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने एसएसपी को दी. एसएसपी के निर्देश पर सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी जायसवाल, सचिवालय थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद व काफी संख्या में पुलिस बल राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. जहां से ऐश्वर्या राय को सुरक्षा में गर्दनीबाग अस्पताल में लाया गया व उसकी जांच करायी गयी. इसके बाद ऐश्वर्या वापस राबड़ी देवी आवास पहुंची और केस किये जाने के लिए आवेदन लिखा गया. 

राबड़ी, तेज प्रताप व मीसा पर घरेलू हिंसा का केस

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास के बाहर गार्ड रूम में साढ़े सात बजे से लेकर 10.45 बजे तक आवेदन को तीन घंटे में तीन बार तक फाड़ा गया और फिर उसे अंतिम रूप देकर महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी जायसवाल को दिया गया.  आवेदन को ऐश्वर्या के पिता व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद के वकील द्वारा लिखा गया और फिर एक-एक लाइन पढ़ कर सुनाया. इसके बाद आवेदन फाइनल हुआ. इस दौरान गार्ड रूम में ऐश्वर्या, उनके पिता चंद्रिका राय, मां पूनम देवी व भाई मौजूद थे. 

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page