संगकारा ने ऋषभ पंत को दी सलाह- बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में सहज बनो

Share this! (ख़बर साझा करें)

नयी दिल्ली (nainilive.com)- श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा ने ऋषभ पंत को लगातार असफलताओं के बाद खोये आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों विभाग में सहज बने रहने की सलाह दी. 

आलोचनाओं का सामना कर रहे पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत की लेकिन पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए जूझ रहे हैं और ऐसा बल्लेबाजी के अलावा स्टंप के पीछे उनका खराब प्रदर्शन के कारण हो रहा है. 

संगकारा (42 वर्ष) ने कहा, उसके (पंत) लिये चीजें सहज बनाये रखना अहम है और उसे अपनी कमजोरियों को समझना होगा. एक बार वह इन चीजों पर काम करने में सफल रहेगा तो उसे रणनीतियों और योजना की जरूरत होगी क्योंकि इस समय उसे दबाव में आने की नहीं बल्कि चीजें सरल रखने की जरूरत हैं.

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, साथ यह भी अहम है कि कोई उससे उसकी बललेबाजी के बारे में बात करें और उससे दबाव कम करें. उसे अपने खेल में स्वच्छंद होकर खेलने दें.

संगकारा को लगता है कि पंत को स्टंप के पीछे बिलकुल सटीक और सतर्क’ रहना होगा क्योंकि यह युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ चल रही मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी जूझ रहा है. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, विकेटकीपर के तौर पर, आपको स्टंप के पीछे सटीक और सतर्क रहना होगा जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा और वह अपने कप्तान की रिव्यू के फैसले लेने में मदद करने बेहतर स्थिति में होगा.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page