उत्तराखंड में 1 सप्ताह और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

नैनीताल में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगे होने से सड़कों पर रही सुनसानी

नैनीताल में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगे होने से सड़कों पर रही सुनसानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ाया । वहीँ वीकेंड में पर्यटन स्थलों में प्रतिबंध लगाने के संबंध में जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिए हैं । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। श्री उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने के अधिकार अब डीएम को दे दिए गए हैं , इसके बाद सम्बंधित जिले के डीएम पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी कर सकेंगे

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू की अवधी को एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है , इसके साथ ही बाहरी राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा। जिनके पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होगी और स्मार्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन किया होगा , वही राज्य में प्रवेश कर पाएंगे। 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खुल सकते है, इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन होना अनिवार्य है। नया कोविड कर्फ्यू 20 जुलाई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा , हालांकि इस बार के कोविद कर्फ्यू में कोई नयी रियायत या ढील नहीं दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page