ई राशन कार्ड ठेके के झांसे में कारोबारी से 15 लाख ठगे
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- ई राशन कार्ड के ठेके का झांसा देकर शहर के कारोबारी से 15 लाख रुपए ठग लिए गए। लखनऊ की एक कंपनी और करार के झांसे में कुछ लोगों ने छलकपट की इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
मुखानी निवासी नरेंद्र सिंह का उत्तराखंड में ई राशन कार्ड प्रोजेक्ट को लेकर लखनऊ की एक कथित कंपनी के दो निदेशक भाईयों व अन्य से संपर्क हुआ था। कारोबारी नरेंद्र ने दूसरी पार्टी से बागेश्वर, चमोली और हरिद्वार में ई राशन कार्ड निर्माण का लिखित करार किया। इसकी एवज में नरेंद्र ने कंपनी के खाते में बतौर पेशगी 15 लाख की रकम जमा कर दी। लेकिन समय बीतने के बाद भी करार का काम नहीं मिला।
लखनऊ की कंपनी के डायरेक्टर टालमटोल करने लगे। रकम वापस मांगने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी और इसके बाद फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़ित कारोबारी का नगर निगम के एक कर्मी ने ठगी के आरोपियों से संपर्क कराया था। पुलिस को सौंपी तहरीर में नगर निगम कर्मी भी नामजद किया गया है। पीड़ित ने बताया कि नगर निगम कर्मी के जरिये उनका दूसरे पक्ष से संपर्क हुआ था। कर्मी ने उसे खटीमा निवासी बिचौलिए से मिलवाया था। बिचौलिए ने कथित कंपनी के डायरेक्टर से संपर्क करवाया। इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने एसएसपी को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। मुखानी एसओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.