नैनीताल निवासी युवती के साथ वायुसेना में नौकरी के झांसे में ठगी का हुआ प्रयास

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल निवासी एक युवती को वायुसेना में नौकरी के झांसे में ठगी प्रयास का मामला सामने आया है। युवती ठग के अकाउंट में हजारों का ट्रांजेक्शन करने जा रही थी। इसकी भनक लगने पर युवती के भाई ने उसे सचेत कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल निवासी शिवानी पांडे ने कुछ समय पूर्व वायुसेना में नौकरी के लिए आवेदन किया था। कुछ दिन पूर्व उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया और नियुक्ति की जानकारी दी। उसे नियुक्ति पत्र के पंजीकरण की एवज में साढ़े 28 हजार रुपए शुल्क मांगा गया।

युवती ने भुगतान के लिए संबंधियों से 30 हजार की रकम भी एकत्र कर ली। गुरुवार को युवती ठग के अकाउंट में रकम जमा कराने जा ही रही थी कि सेना में तैनात उसके भाई का फोन आ गया। युवती ने उसे नियुक्ति पत्र और पंजीकरण के लिए कॉल आने के बाद शुल्क जमा कराने की बात बताई तो भाई को ठगी का अहसास हो गया। उसने बहन को ट्रांजेक्शन करने से मना कर दिया। इसके साथ ही पुलिस में शिकायत कराने को कहा। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि जांच के लिए शिकायत साइबर सेल भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : नैनीताल के तल्लीताल व्यापार मंडल के उपसचिव शैलेन्द्र उप्रेती की माताजी रेखा उप्रेती का कार दुर्घटना में असामयिक निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page