नवोदय क्रांति भारत से नैनीताल के 15 शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय स्तर पर हरेला प्रहरी सम्मान
संतोष बोरा , नैनीताल( nainilive.com )- शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान देने पर नैनीताल जनपद के 15 राजकीय शिक्षकों को हरेला प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा राष्ट्रीय संयोजक संदीप ढिल्लन एवम उत्तराखण्ड से नेशनल मोटीवेटर व शिक्षिका लक्ष्मी नैथानी व संयोजक मण्डल के अरविंद सैनी के मार्गदर्शन में दिनांक 5 से 16 जुलाई तक हरेला उत्सव उत्तराखण्ड का आयोजन किया गया।
हरेला उत्सव के तहत चार शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण अभियान, स्लोगन/ कविता लेखन व पर्यावरणीय क्विज/प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग किया गया। मण्डलीय मोटीवेटर व अल्मोड़ा (भिक्यासैन) के शिक्षक कृपाल सिंह शीला के मार्गदर्शन में कुमाऊं से 360 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, विभिन्न प्रतियोगिताओं के उपरांत नैनीताल जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के 15 शिक्षकों को हरेला प्रहरी सम्मान प्राप्त हुआ।
नैनीताल जिले से हरेला प्रहरी सम्मान प्राप्त शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों में योगेश कुमार, नन्दा, पूजा बिष्ट, दीपा पाण्डे, नीतू पाल, दीपा उपाध्याय, जूनियर हाइस्कूल से शिक्षकों कमलेश सती, मंजू देवी, चम्पा गिरी गोस्वामी, माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों प्रदीप कुमार जोशी, मनोज कुमार, प्रफुल्ल मठपाल, हिमांशु पाण्डे, गिरीश पनेरू, अन्जना पन्त, ने हरेला प्रहरी सम्मान प्राप्त कर जनपद का नाम रौशन किया।
नवोदय क्रांति परिवार द्वारा राज्य के प्रत्येक जनपद के राजकीय शिक्षकों के साथ सराहनीय प्रयासों के आयोजन में गढ़वाल मण्डल मोटीवेटर सुधीर डोबरियाल सहित जनपदीय मोटीवेटर के रूप में नैनीताल से हिमांशु पाण्डे, अल्मोड़ा से पवन कुमार, बागेश्वर से राजेश वार्ष्णेय, चम्पावत से अनुराधा उपाध्याय, ऊधम सिंह नगर से दिनेश बगौटी, पिथौरागढ़ से राकेश लोहनी, सहित टिहरी से नन्दी बहुगुणा, पौड़ी से राजीव थपलियाल, हरिद्वार से अरविंद सैनी, रुद्रप्रयाग से सतेन्द्र भण्डारी, उत्तरकाशी से गीतांजली जोशी सहित आयोजन को सफल बनाने में दीपा पाण्डे, गीता लोहनी आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.