हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में बनाया जा रहा 150 बेड का ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर, 1 मई से हो जाएगा चालू
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com ) – प्रशासनिक स्तर पर शहर में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए संसाधनों को बढ़ने के प्रयास शुरू कर दिये गये है। मिनी स्टेडियम में बनाये जा रहे 150 आॅक्सीजन बेड अस्पताल का रविवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने जायजा लिया। श्री भण्डारी ने बताया कि एक मई से हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में 150 बेड का आॅक्सीजन युक्त कोविड केयर सेन्टर शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि आॅक्सीजन लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि आवश्यक डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी समय रहते ही पूर्ण कर ली जाये। यह अस्पताल 24 घटें कार्यरत रहेगे।
श्री भण्डारी ने बताया कि कुमाऊॅ मण्डल में कोरोना संक्रमण बढने के साथ हल्द्वानी में कुमाऊॅभर के कोरोना मरीजों का लोड बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों में संसाधन बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में एटीएच में आॅक्सीजन युक्त बेड की संख्या 500 से बढ़ाकर 600 कर दी गई है। प्रशासन ने अब मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में बने कोविड केयर सेन्टर में लगे सभी 150 बेड को आॅक्सीजन युक्त बनाने का काम तेज कर दिया है। इस कोविड केयर सेन्टरों में आॅक्सीजन पाइप लाइन बिछाने काम पूरा होते ही एक मई से इस कोविड केयर सेन्टर को लोगो के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने निजी अस्पतालों में भी बेड की संख्या बढ़ाने व निजी अस्पतालों के अधिगृहण करने का काम भी तेज कर दिया है। कृष्णा हाॅस्पिटल में जल्द ही कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी। साथ ही दूसरे कई प्राइवेट अस्पतालों को भी पूरी तरह से कोविड हाॅस्पिटल के रूप में अधिगृहित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने की सर्वदलीय बैठक
यह भी पढ़ें : नई टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में मिले 95 छात्र कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना की रफ़्तार, आज आये 5084 नए मामले
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित का कोरोना से हुआ निधन
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. तरूण कुमार टम्टा व अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – उत्तराखंड ने खोया एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में शासकीय कार्यालय अब 28 तक के लिए बंद
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.