29 गांवों की ग्राम पंचायत मे ऊना संस्था के सहयोग से मनोज कर रहे सेवा
-विषम क्षेत्रफल की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत मे 5000 की जनसंख्या
बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- जिला मुख्यालय से सटी विषम क्षेत्रफल की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बेलुवाखान मे कोरोना संक्रमण को रोकना व प्रत्येक ग्रामीण के स्वास्थ्य जाँच कर सुविधाओं को वहाँ पहुँचना चुनौतियो के पहाड़ से टकराना है। क्योंकि ग्राम पंचायत का एक छोर कालाढूंगी मार्ग के खुर्पाताल से शुरु होकर भवाली मार्ग के वीरभट्टी व हल्द्वानी मार्ग के ज्योलिकोट तक 20 किमी के दायरे मे जुड़ा है और उसमें जुड़े ग्रामीण तोक सड़क नही पहाड़ो की चोटियों ओर गधेरों की तलहटी तक फैले है।
ब्लॉक व जिला स्तर द्वारा लगाए गए जांच शिविरों मे ग्रामीणों के सहर्ष न पहुँच पाने की फिक्र व संक्रमण को रोकने के लिए ब्लॉक स्तर के निर्देश मे बनी पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ की कमेटी मे संसाधनों का अभाव को देखते हुए मनोज चनियाल ने उत्तराखंड स्टेट ऑफ नार्थ अमेरिका की सदस्य किरण जोशी से सम्पर्क कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओ जे अवगत कराया, समस्या की गंभीरता को देखते हुए संस्था की अध्यक्ष ने स्मिता साह राणा ने 26 कोविड कीटो सहित अतरिक्त 500 ग्लब्ज, 250 सर्जिकल मास्क, दो दर्जन 95 मास्क, ऑक्सीमिटर, निबुलाइज़ेर, 25 फेसशील्ड कमेटी को उपलब्ध कराने के साथ ही डॉक्टर आशु अवस्थी द्वारा कमेटी के सदस्यों को ज़ूम मीटिंग के तहत ट्रेनिग दी गई।
मनोज ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलिकोट, पुलिस चौकी व सभी आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं सहित सभी कार्यकर्ताओं को सौप दिए गए है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने इसके लिए कमेटी के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, उप ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, राजदीप वर्मा, बेलुवाखान ग्राम प्रधान जानकी चनियाल, तारा दत्त जोशी, राजेन्द्र कोटलिया, विक्रम सहित सभी कार्यकर्ताओं का अबभर व्यक्त किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.