सैनिटोरियम मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल- सांसद अजय भट्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

सांसद अजय भट्ट ने किया टी बी सैनिटोरियम का दौरा कर देखी तैयारियां

शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को सैनिटोरियम स्थित टी बी सैनिटोरियम स्थित अस्पताल का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्य व व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान सालों से बंद पड़ी सी टी स्कैन, अल्ट्रासाउंड मशीनों कोे सी एम ओ से जल्द ऑपरेटरों की व्यवस्था कर चालू करने को कहा। बातचीत में सांसद भट्ट ने अस्पताल को जल्द बहुद्देशीय चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित करने की बात कही. कहा कि अस्पताल की हालत सुधारने हेतू उनके स्तर हर संभव मदद की जायेगी एवं चिकित्सालय के विकास के लिए 2 करोड़ भी मंजूर उनके द्वारा मंजूर कराये है। वही जर्जर सड़क के लिये अच्छी टाइल्स रोड का आगणन तैयार कर शासन व एक प्रतिं उन्हें देने को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को देने के लिये निर्देशित किया। कहा कि सैनिटोरियम अस्पताल उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। कहा कि इसके ऐतिहासिक महत्व को बचाने के लिये हर संभव प्रयास उनके व सरकार द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कम्युनिकेशन एक कला है जिसे हर व्यक्ति को आना चाहिए- प्रो रूप लाल

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रकाश आर्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष नींमा बिष्ट, मोहन बिष्ट , गोपाल रावत, पूरन मेहरा, बबलू भट्ट, पुष्कर जोशी, शिवांशु जोशी, सुनील कुमार, मुकेश गुरुरानी, राजेन्द्र कपिल, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, लक्ष्मण खाती, वीरेंद्र कुमार, पवन भाकुनी ,भावेश तिवारी, आयुष आर्य सहित संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ,सी एम ओ भागीरथी जोशी सेनिटोरियम प्रमुख अधीक्षक डॉ रजत भट्ट डॉ शशि बाला लोकनिर्माण के अधिशासी अधिकारी एबी कांडपाल तहसीलदार बरखा जलाल सहित राजस्व व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने किया हल्द्वानी और लालकुआ विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण

भवाली पालिकाध्यक्ष ने जताया आभार।

वही पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने आभार पत्र सौंपाते हुवे ज्ञापन देे इसे बहुद्देशीय अस्पताल बनाने की मांग सांसद से करी जिसका लाभ आस पास के क्षेत्रों के साथ ही समूचे कुमाऊँ को मिलने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए माँगा समर्थन, बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए, बढती महंगाई, बेरोजगारी आदि उठाये मुद्दे

सांसद ने किया सी एच सी का औचक निरीक्षण।

भवाली में सैनिटोरियम अस्पताल के बाद सांसद अजय भट्ट को ज्योलिकोट जाना था लेकिन सांसद ने अचानक अपने वाहनों के काफ़िले को सी एच सी चलने के निर्देश दिये। यहां सी एच सी पहुच अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों व कर्मचारियों का हौसला बड़ा अपना बेहतरीन देने को कहा। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक सुधिर कन्याल,डॉ रमेश, फार्मासिस्ट सी एम जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page