अम्तुल स्कूल के निकाले गए 35 कर्मचारियों को मिला छात्र संगठन एबीवीपी का समर्थन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- बीते 13 जुलाई मंगलवार को नगर के प्रतिष्ठित अम्तुल स्कूल द्वारा अपने 35 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के बाद विरोध में निकाले गए कर्मचारियों द्वारा स्कूल के मुख्य गेट पर स्कूल प्रबंधन के इस फैसले की खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिनको की अब छात्र संगठन एबीवीपी का समर्थन प्राप्त हो चुका है।

छात्र संगठन अध्यक्ष विशाल वर्मा का कहना था कि सोमवार को उनके द्वारा प्रधानाचार्य अनिता खान से मुलाकात कर निकाले गए कर्मचारियों के साथ उचित कार्यवाही की जानी चाहिए और अगर जल्द ही कर्मचारियों के साथ न्याय नही हुवा तो पूरा छात्र संगठन भी कर्मचारियों के साथ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही

कर्मचारियों का कहना था कि, हमने अपनी पूरी जिंदगी यहां लगा दी। और स्कूल प्रबंधन हमारी जीवन भर की पूंजी के नाम पर मात्र डेढ़ लाख रुपए दे रही है। क्या इन डेढ़ लाख रुपयों में हम अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के वक्त हमको नौकरी से निकालना हमारे साथ ही नहीं, बल्कि हम पर आश्रित हमारे परिवारजनों के साथ एक भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा हमारे साथ अन्याय किया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

शिक्षक कर्मचारी संघ के सचिव लाल सिंह नेगी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बिना किसी नोटिस के ऐसी महामारी के समय 35 कर्मचारियों को निकाला जाना प्रबंधन की मनमानी दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

उन्होंने कहा कि बीते 13 जुलाई से कर्मचारी धरने पर बैठे हुए है लेकिन स्कूल प्रबंधन कि ओर से कोई भी कर्मचारियों से बात करने को तैयार नही है।वही प्रधानाचार्य का कहना है कि मेरे हाथ में कुछ नही है किसी को निकालना या फिर किसी को रखना ये सब प्रबंधन का काम है।

इस दौरान राजेश चंद,ललित साह, कुबेर चंद पांडे,जफर,मोहन राम,भीम सिंह, व 35 निकाले गए कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page