नैनीताल जिले के 630 मतदान केंद्र में होंगे 1010 मतदेय स्थल

Share this! (ख़बर साझा करें)

140 शहरी और 490 ग्रामीण मतदान केंद्र होंगे जबकि 413 शहरी और 597 मतदेय स्थल (बूथ) होंगे

हल्द्वानी ( nainilive.com )- अपर जिला अधिकारी/नोडल अधिकारी आदर्श आचार सहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने हेतु जनपद की 6 विधानसभाओं में 630 केंद्र और 1010 मतदेय स्थल (बूथ) बनाएं गए हैं। 630 मतदेय केंद्रों में 140 शहरी और 490 केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

शहरी मतदान केंद्रों में विधानसभा लालकुआं में 11, भीमताल में 4, नैनीताल में 23, हल्द्वानी में 49, कालाढूंगी में 34 औऱ रामनगर में 19 केंद्र स्थल है। इसी प्रकार ग्रामीण मतदान केंद्रों की बात करें तो लालकुआं में 71, भीमताल में 145, नैनीताल में 113, कालाढूंगी में 83 औऱ रामनगर में 78 केंद्र बनाएं गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

6 विधानसभाओं के अंतर्गत शहरी में 413 और ग्रामीण में कुल 597 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं। शहरी मतदेय स्थल लालकुआं में 29, भीमताल में 7, नैनीताल में 48, हल्द्वानी में 183, कालाढूंगी में 101 और रामनगर में 45 मतदान केंद्र होंगे जबकि ग्रामीण इलाकों में लालकुआं में 113, भीमताल में 150, नैनीताल में 117, कालाढूंगी में 116 और रामनगर में 101मतदेय स्थल( बूथ बनाएं) रहेंगे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page