उत्तराखंड में आज आये कोरोना के 66 मामले, आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के पास , रिकवरी रेट है 78.62 %
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में बीते कुछ दिन से धीमी गति की रफ़्तार पकडे कोरोना के मामलों ने आज फिर रफ़्तार पकड़ ली. आज पुनः एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों ने हाफ सेंचुरी पार कर ली। आज सायं जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के 66 मामले सामने आये.
आज आये मामलों में सर्वाधिक मामले नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर से ही सामने आये. यहाँ गौर काने वाली बात यह भी है की बनभूलपुरा इलाके से 13 और हीरानगर क्षेत्र से 7 मामले साने आये हैं। इन कोरोना संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास ( ट्रेवल हिस्ट्री ) भी सामने नहीं आ रही है, जो निश्चित रूप से चिंतनीय है. इसके अलावा 2 लोग हल्द्वानी की रामपुर रोड के समता आश्रम गली वाले क्षेत्र के हैं , जो दिल्ली से आये हैं.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मिले मामलों में कल पॉजिटिव आयी क्षेत्र की गर्भवती महिला के संपर्क में आये लोग शामिल हैं. हीरानगर में भी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के संपर्क में आने की बात सामने आ रही है. देहरादून में आज २० कोरोना पॉजिटिव सामने आये वहीँ अल्मोड़ा जिले में 5 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आयी है.
उत्तरकाशी में ९, और टिहरी में ४ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीँ हरिद्वार , उधमसिंह नगर और चम्पावत में 2 -2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 2947 पहुँच गया है. वहीँ दूसरी तरफ एक सुखद समाचार भी सामने आ रहा है , जिसमे राज्य में रिकवरी रेट 78.62 % पर पहुँच गया है।
कोरोना के कुल संक्रमित 2947 मामलों में से 2317 लोगों ने कोरोना पर विजय पा ली है. इस प्रकार यह संख्या एक्टिव केस से 4 गुना से ज्यादा है. इस समय राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 562 हैं, और 41 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.