बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल में 99.09 तो इंटर में 99.56 प्रतिशत, हाइस्कूल में छात्रों ने इंटर में छात्राएं रही अब्बल
न्यूज़ डेस्क , रामनगर ( nainilive.com )- उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय में घोषित कर दिया गया।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड सभागार में पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे रिजल्ट घोषित किया।
इसबार कोरोना काल को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नही की गई थी। फिर भी शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम निर्धारित समय पर घोषित कर दिया गया। इस बार प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.30 प्रतिशत बालक व 98.86 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। जब कि इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.71 प्रतिशत रहा।
शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। बोर्ड की टीम को शुभकामना दी।। बता दें कि हाईस्कूल में इस बार 147725 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 146386 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इंटरमीडिएट में 121705 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमे से 121171 परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी।
इस बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं का रिजल्ट कक्षा नौ, 12 वीं का रिजल्ट कक्षा दस, 11 व 12वीं के आतंरिक प्राप्ताकों के आधार पर तैयार किया गया है। रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रत्येक विद्यालयों से छात्रों के आतंरिक परीक्षा के प्राप्तांक मंगाए गए थे। इंटर में20955 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए। जब कि हाईस्कूल में 23688 बच्चे सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए। इस दौरान विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी, परिषद की सभापति सीमा जौनसारी व पूर्व सांसद बलराज पासी के साथ साथ परिषद के अधिकारी मौजूद रहे। यह रहा हाइस्कूल का परिणाम कुल समलित परीक्षार्थी 147725 कुल उत्तीर्ण 146386 सम्मान सहित 23688 प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 76768 द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण 45589 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण341 विनियम के तहत उत्तीर्ण 30 इंटर का परिणाम इस प्रकार रहा कुल परिक्षार्थिक121705 कुल उत्तीर्ण 121171 सम्मान सहित उत्तीर्ण 20955, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 63901, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 33571, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 321, विनियम के तहत उत्तीर्ण 1402 परीक्षार्थी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.