नैनीताल की एक बड़ी आबादी पीने के पानी की समस्या से हुई परेशान – एक विभागीय लापरवाही से 4 दिनों से जनता त्रस्त
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल की एक बड़ी आबादी का क्षेत्र जिसमे बिड़ला , स्नो व्यू , सात नंबर , रतन कॉटेज , मेविला कंपाउंड , माउंट रोज कंपाउंड , स्टोनले कंपाउंड, लोअर डंडा और अपर डांडा शामिल है , पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। यह समस्या भी भरे सीजन में है और कोई प्राकृतिक समस्या ना होकर एक विभागीय लापरवाही का नायब नमूना है। दरअसल बीते दिनों आरडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में कराये जा रहे बॉक्सिंग रिंग के निर्माण के दौरान प्रयोग की गयी जेसीबी मशीन ने इस क्षेत्र को जाने वाली पानी की मैन राइजिंग लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जलसंस्थान के प्रयासों के बावजूद भी यह लाइन बीते 4 दिनों से ठीक नहीं हो पायी है , जिस लगभग २००० से ज्यादा परिवारों के सामने पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। यह हालत तब हैं , जब नैनीताल में सीजन अपने चरम पर है और इस समस्या के कारण क्षेत्र में स्थित कई होटलों पर भी इस समस्या का गंभीर असर पड़ा है।
इस गंभीर समस्या के कारण लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं , जहाँ सवेरे से ही लम्बी लम्बी कतारें लग जा रहीं है. साथ ही पानी भरने को लेकर बहस और लड़ाई की नौबत भी आ जा रही है। इसके साथ ही मौसम की मार से भी घरों की महिलाओं को जूझना पड़ रहा है। तेज बारिश या अँधेरे में भी उन्हें पीने का पानी भर कर लाना पड़ रहा है , लेकिन दैनिक आवश्यकता के सभी काम ठप्प हो गए है.
बीते दिवस जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने इस गंभीर समस्या का स्वाट संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही के आदेश तो दिए लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान कब तक निकलेगा , यह कहने की स्तिथि में कोई नहीं है। जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट के अनुसार कार्य चालू है और शनिवार शाम तक लाइन चालू कर दी जायेगी। इधर आयुक्त दीपक रावत ने भी समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत जेसीबी के प्रयोग पर रोक लगा दी है और जल्द इस समस्या को ठीक करने के आदेश दिए है।
लेकिन जनता को विभागीय लापरवाही के कारण हो रहे कष्ट के असली गुनहगारों पर कब कार्यवाही होगी और होगी भी या नहीं , इसको लेकर काफी रोष देखा गया। स्वयं जब बारिश में भीगती महिलाओं से बातचीत में उन्होंने कहा की पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है , इस गंभीर समस्या के दोषियों पर कब कार्यवाही होगी ? वही कई लोगों को इस तरह की विभागीय जनित समस्या में जनप्रतिनिधियों के मौन पर भी आश्चर्य हुआ और कहा की उन्हें यह गंभीर समस्या नहीं दिखाई देती।
बहरहाल , इस घोर विभागीय लापरवाही के कारण स्थानीय नागरिकों सहित नैनीताल आने वाले सैलानियों को तो जूझना पड़ ही रहा है , वहीँ पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है , लेकिन सुध कौन लेगा , यह सोचने का प्रश्न हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.