Indian Army की यूनिफार्म में बड़ा बदलाव, वरिष्ठ रैंक के अफसरों के लिए अब एक मानक वर्दी, इसे भी बदला

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) –  देश की आजादी के बाद से भारतीय सेना की ड्रेस में पहली बार बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय सेना ने मूल कैडर और प्रारंभिक नियुक्ति के बावजूद ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक वाले सीनियर अफसरों के लिए एक नया सामान्य वर्दी विनियमन लागू किया है. इस बात की जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है.

उल्लेखनीय है कि वर्दी बदलने का फैसला 17-21 अप्रैल को हुए सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में लिया गया था. उस समय तय किया गया था कि फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के सीनियर अफसरों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और सामान्य होंगे. सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही यह निर्णय लिया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन

अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब सामान्य और मानकीकृत होंगे. ध्वज-रैंक अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  IGNOU की परीक्षाएं होंगी 07 जून से , चलेंगी 13 जुलाई तक

अधिकारियों ने कहा कि यह कदम रेजिमेंटों की सीमाओं से परे वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में आम पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए उठाया गया है. ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के अधिकारी वे होते हैं जो पहले से ही यून?िट्स और बटालियनों की कमान संभाल चुके होते हैं और ज्यादातर मुख्यालय या प्रतिष्ठानों में तैनात होते हैं जहां सभी हथियारों और सेवाओं के अधिकारी एक साथ काम करते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यूएसी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य आयोजित हुआ ऑनलाइन माध्यम से संवाद

अधिकारियों के मुताबिक एक मानक वर्दी सभी वरिष्ठ रैंक के अफसरों के लिए एक समान पहचान सुनिश्चित करेगी और भारतीय सेना के सच्चे लोकाचार को प्रतिबिंबित करेगी. सेना के अधिकारियों ने कहा कि कर्नल और उस रैंक से नीचे के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page