जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न , आधार से मोबाइल नंबर को कराएं अवश्य लिंक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में आज बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में अपर जिलाधिकारी(प्र0) शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक संबंधित विभागों के साथ आयोजित हुई। बैठक मे यूआईडीएआई के असिस्टेंट मैनेजर शिवम त्यागी ने पीपीटी के माध्यम से आधार पंजीयन तथा अपडेट केंद्रों की आवश्यकता एवं आधार केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सभी आयु वर्ग हेतु आधार संतृप्तता तथा बच्चों की आवश्यक बायोमेट्रिक को अद्यतन करना, यू0आई0डी0ए0आई0 राज्य रजिस्ट्रार व सी0एस0सी0 ई-गवर्नेंस द्वारा जिला/तहसील/ब्लाक स्तर पर आधार सेवा केंद्रों की स्थापना का अनुश्रवण करना, आधार आधारित जन्म पंजीकरण का (आधार लिंक बर्थ रजिस्टेªशन) क्रियान्वयन, आधार में मोबाइल नंबर गठन किए जाने की प्रगति का अनुश्रवण, आधार का विभिन्न योजनाओं में उपयोग आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार रूप से जानकारी दी।


अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारिंयो को निर्देश दिए हैं कि आधार पंजीकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक लोगों आकर अपना 10 साल पुराना या जिन्होंने अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर, पता लिंक ना करवाया हो अथवा किसी कारणवश आधार कार्ड बनाने से जो लोग वंचित हो ऐसे लोगों को आधार पंजीकरण केंद्र तक आने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बृहद रूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति ने अपना सही मोबाइल नंबर व अपना पता आधार कार्ड से लिंक नहीं किया हो तो ऐसे लोगों को केंद्र और राज्य द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी अथवा योजनाओं से वंचित रहना पड सका हैं। इस लिए सभी अपना-अपना मोबाईल नंबर से आधार कार्ड को अवश्य लिंक करवाए। उन्होंने संबंधित विभागो को निर्देश दिए है कि 0-5 एव 05 से 18 साल के बच्चों एवं जहां पर आधार लिंक कम हो रहे है ऐसे आधार पंजीकरण केंद्रों,अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक फोक्स कर शत-प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


इस अवसर पर यूआईडीएआई के निदेशक लै0 कर्नल सजय सिंह रौतेला वीडियोकान्फेसिग जुडे रहे। बैठक मे एएसपी जगदीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी पूनम, आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page