सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के जनप्रतिनिधि

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भीमताल ( nainilive.com )- भीमताल के सभागार में विकासखंड पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने अधिकारियों को जन समस्याओं के जल्द निराकण करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य वित्त योजना और मनरेगा में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर जन प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया।
ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पूर्व से अवशेष रही धनराशि को व्यय किया जाए।

जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जल, सिंचाई, मनरेगा से जुड़ी समस्याओं को उजागर किया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबधित राशन कार्डों व योजनाओं से संबधित समस्याओं के निरीक्षण नहीं होने पर जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। जन प्रतिनिधियों ने बताया कि देवीधूरा-बोहरागांव-बसानी और रानीबाग, बेवरी सड़क के निर्माण घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए सड़कें खराब हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के 630 मतदान केंद्र में होंगे 1010 मतदेय स्थल

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि अगली बैठक 11 अगस्त को होगी। बैठक में हिमांशु पांडे, पूरन भट्ट, मुकेश चंद्र पलड़िया, पदम कुल्याल, कमलेश आर्या, निखिल महतोलिया, नवीन सिंह क्वीरा, लक्ष्मण सिंह गंगोला, दुर्गादत्त पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, कृष्ण राघव, धमेंद्र शर्मा, राजू पलड़िया आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में इन 17 स्थानों को किया नो पार्किंग जोन घोषित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page