पूर्व विधायक डा0 नारायण सिंह जन्तवाल द्वारा प्रोफेसर वाल्दिया को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि.

प्रो वाल्दिया का उल्लेखनीय कार्य शोधार्थियों का हमेशा पथ प्रशस्त करता रहेगा: प्रो एनके जोशी

प्रो वाल्दिया का उल्लेखनीय कार्य शोधार्थियों का हमेशा पथ प्रशस्त करता रहेगा: प्रो एनके जोशी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive .com )- प्रोफेसर खड़कसिह वाल्दियाजी के दिवंगत होने की खबर अत्यंत ब्यथित करनेवाली है! सीमांत जनपद पिथौरागढ से एक बालक के रूप में यात्रा प्रारंभ कर अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अन्तर्राष्ट्रीय भूगर्भ शास्त्री शिक्षाविद की ख्याति प्राप्त करनेवाले पदमश्री व पदमभूषण से विभूषित प्रोफेसर वाल्दियाजी सच्चे कर्मयोगी रहे!
वे हिमालय व उत्तराखंड के प्रति सदैव संवेदनशील रहे! कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी एस बी कैम्पस में भूगर्भ शास्त्र विभाग की स्थापनास्थापना कर बड़े केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित किया जो आज भी देश के विश्वविद्यालयों में विशिष्ट स्थान बनाये हुए है!
गंगोलीहाट जैसे दूरस्थ क्षेत्र में भी प्रोफेसर सी एन आर राव(भारत रत्न) के साथ मिलकर गरीब बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे थे!
वे हिमालय के सच्चे सपूत थे और हिमालय की तरह ही अपने कार्य क्षेत्र में चमकते रहे!
ऐसे सच्चे कर्मयोगी का अनन्त यात्रा के लिए प्रयाण कर जाना वास्तव में उतराखण्ड देश व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है! अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए कृतज्ञता पूर्वक याद किये जायेंगे!
विनम्र श्रद्धांजलि!

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page