आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित ने निधन पर जताया शोक
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी नगर इकाई नैनीताल एवम् विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं द्वारा , नैनीताल के युवा पत्रकार आज अखबार के संवाददाता प्रशांत दीक्षित के असमय निधन पर गहरा शोक एवम् दुःख व्यक्त किया गया। आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर इकाई एवं विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के पदाधिकारियों ने प्रशांत दीक्षित के निधन को नैनीताल नगर एवम् पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका एवम् नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि नैनीताल की पत्रकारिता में प्रशांत दीक्षित के दिए गये योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। अपने मृदुभाषी व्यवहार और आचरण के लिए प्रशांत दीक्षित ने नैनीताल की पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी ,जिसकी स्मृतियां हमेशा रहेगी। आम आदमी पार्टी ने परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ,शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर इकाई ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए ,प्रशांत दीक्षित के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने की सर्वदलीय बैठक
यह भी पढ़ें : नई टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में मिले 95 छात्र कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना की रफ़्तार, आज आये 5084 नए मामले
शोक व्यक्त करने वाले प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका, नगर अध्यक्ष शाकिर अली , जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा महासचिव विनोद कुमार, विधानसभा मंत्री डा भुबन आर्य,नगर महामंत्री महेश आर्य,नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, सुनील कुमार , उमेश तिवारी, आर सी पंत, युवा नेता मोहम्मद शान बुराहान, जिला सचिव सन्नी सेलवान, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद जोशी, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट,नगर मंत्री मोहित राजपूत, विजय शाह, निममौ भाई, नवीन उप्रेती ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगदीश कर्नाटक,प्रताप सिंह पडियार, कोषाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट,युवा नेता मनीष लाल,अतीक हुसैन, सुल्तान अहमद, सरदार सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह , आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में शासकीय कार्यालय अब 28 तक के लिए बंद
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित का कोरोना से हुआ निधन
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – उत्तराखंड ने खोया एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.