नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय, 60 लोग को किया होम क्वारंटीन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते रोज नगर के युवक में कोरोना पुष्टि होने के बाद से नगरवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते रविवार को लोग कम ही संख्या में घरो से बाहर निकले,वही दुकाने भी काफी संख्या में बंद ही रही। वही प्रशासन भी इसके बाद सक्रिय हो चुका है।

युवक के सम्पर्क में आए लगभग 50 से 60 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि युवक के परिवार के 17 सदस्यों को शनिवार की रात ही सूखाताल टीआरसी क्वारंटीन केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया गया था। अब भी युवक के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान, तल्लीताल पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

बता दें कि युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था इस बीच वह चौरसा गांव निवासी उसकी बहिन के पति के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए था। इस दौरान युवक कई स्थानीय लोगों के संपर्क में आया है। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद नगर में व प्रशासन में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

बीडी पांडे के पीएमएस डॉ. धामी ने बताया कि रविवार को लोगों को पता चलने के बाद युवक के सम्पर्क में आए लोग खुद ही जांच के लिए अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लोगों के अनुसार युवक कई लोगों से मिला था। उन्होंने बताया कि युवक के सम्पर्क में आए 50 से 60 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। वहीं एसडीएम विनोद कुमार ने क्षेत्रवासियों से स्वयं ही जागरूकता दिखाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page